scriptनकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी अस्पताल के एक और कर्मी ने खोला मोखा के षड्यंत्र का राज | City Hospital employee open the secret of Mokha conspiracy | Patrika News

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी अस्पताल के एक और कर्मी ने खोला मोखा के षड्यंत्र का राज

locationजबलपुरPublished: Jun 04, 2021 08:19:59 am

Submitted by:

Lalit kostha

मोखा ने अकाउंटेंट को धमकाया और डिलीट कराया था डाटा
 

रेमडेसिविर इंजेक्शऩ की कालाबाजारी में गिरफ्तार विहिप नेता मोखा

रेमडेसिविर इंजेक्शऩ की कालाबाजारी में गिरफ्तार विहिप नेता मोखा

जबलपुर। गुजरात से आए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन खपाने के मुख्य आरोपी सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा के खिलाफ अस्पताल के एक और कर्मचारी ने एसआइटी के सामने राज खोला है। उसने एसआइटी के सामने खुलासा किया कि किस तरह से मोखा ने उसके समाने अकाउंटेंट को धमकाया और फिर उससे नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन का डाटा डिलीट कराया था। अस्पताल के अकाउंट विभाग में कार्यरत कर्मचारी के बयान पुलिस ने दर्ज कर लिए हैं। पुलिस उसके 164 के बयान कोर्ट में कराएगी।

इस बात का हुआ खुलासा
पुलिस ने पिछले दिनों अस्पताल के अकाउंटेंट से पूछताछ की थी, जिसमें उसने बताया था कि मोखा ने उसे धमकाया था कि यदि वह उसके कहने पर डाटा मॉडीफाई नहीं करता है, तो वह उसे नौकरी से निकाल देगा। पुलिस ने अकाउंटेंट के बयान दर्ज किए। उसके बयानों की पुष्टी के लिए यह पता लगाया गया कि उस वक्त वहां और कौन मौजूद था। तब अकाउंटेंट पुलिस ने एसआइटी को अस्पताल के ही एक अन्य कर्मचारी का नाम बताया। नाम पता चलते ही एसआइटी ने उस कर्मचारी को थाने बुलाया। जहां उससे पूछताछ की गई।
चार्जशीट दाखिल होने पर खुलेंगे सीलबंद बयान- पुलिस द्वारा मामले में जिन-जिन गवाहों के न्यायालय में 164 के बयान कराए गए हैं। उन सभी के बयानों को सीलबंद कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में जब चार्जशीट पेश की जाएगी, तब उक्त बयानों को खोला जाएगा।

पहले इंकार, फिर बताई पूरी घटना
एसआइटी की पूछताछ से कर्मचारी बुरी तरह घबरा गया था। पहले तो उसने कुछ भी जानकारी होने की बात से इंकार किया, लेकिन जब एसआइटी ने उससे विस्तार से पूछताछ की, तो उसने डाटा मॉडीफाई और डिलीट करने के दिन का पूरा राज एसआइटी के सामने खोल दिया। उसने बताया कि उस दिन मोखा काफी परेशान था। मोखा ने अकाउंटेंट को डाटा मॉडीफाई करने को कहा, तो अकाउंटेंट ने पहले ना कह दिया था, तब मोखा ने उसे जोर से डांटा और नौकरी से निकाल देने की धमकी दी थी। इसी के बाद अकाउंटेंट ने डाटा मॉडीफाई किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो