scriptClerk asked for money in the name of improvement in marksheet | मार्कशीट में सुधार के नाम पर क्लर्क ने मांगे पैसे | Patrika News

मार्कशीट में सुधार के नाम पर क्लर्क ने मांगे पैसे

locationजबलपुरPublished: Nov 12, 2022 12:17:18 am

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

परीक्षा कंट्रोलर तक पहुंचा मामला, क्लर्क को लगाई फटकार, डीलिंग क्लर्क को हटाने लिखा

RDVV : एग्रीकल्चर साइंस में बढ़ा रुझान, आए सीट से आठ गुना अधिक आवेदन
Rani Durgavati university

जबलपुर. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में आवेदन देने के बाद भी छात्र को मार्कशीट नहीं मिली। उलटा विवि के बाबू द्वारा छात्रों से मार्कशीट के लिए पैसों की मांग की गई। यह मामला एग्जाम कंट्रोलर के पास पहुंचा तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए विवि प्रशासन के पास भेजा। क्लर्क को हटाने की मांग की। बताया जाता है विश्वविद्यालय में कटनी निवासी छात्र संदीप कुमार ने बीकाम की परीक्षा पास की थी। मार्कशीट उसके नाम में मिस्टेक थी। इस संबंध में कॉलेज में सुधार के लिए कहा गया तो विश्वविद्यालय जाने कहा। छात्र ने कहा कि विवि में आवेदन देने के बाद भी सुधार के लिए कई दिनों से भटकाया जा रहा है। गोपनीय विभाग का डीलिंग क्लर्क द्वारा मार्कशीट के नाम पर दो हजार रुपए मांगे गए। छात्र ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि टंडन से मामले की शिकायत की उन्होंने संबंधित कर्मचारी को बुलाकर फटकार लगाई और तुरंत कार्रवाई करने के लिए आदेशित किया। देर शाम नोटिफिकेशन जारी कराया गया। विदित हो कि पूर्व में भी कर्मचारियों की इस तरह की घटनाएं प्रकाश में आई हैं। जिसे लेकर छात्रों द्वारा विवि प्रशासन से शिकायत भी की जा चुकी है।
सख्ती से लगाएंगे रोक: डॉ.सिंह
वहीं इस संबंध में कुलसचिव डॉ. ब्रजेश सिंह ने कहा कि विवि में इस तरह की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी। यदि कर्मचारी ऐसा कर रहे हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई कर्मचारी जानबूझकर किसी छात्र को परेशान कर रहा है तो छात्र सीधे उनसे मिलकर अपनी बात रख सकते हैं। समस्या का समाधान किया जाएगा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.