जबलपुर

atm fraud : जालसाजों के टागरेट पर वृद्ध, मदद के बहाने एटीम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से उड़ा रहे रुपए

मध्यप्रदेश से एटीएम क्लोनिंग कर रहे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश में एटीएम से निकाल रहे राशि

जबलपुरFeb 06, 2020 / 11:30 am

deepankar roy

Not stopped ATM cloning

जबलपुर. एटीएम का उपयोग करने वाले वृद्ध जालसाजों के निशाने पर है। तीन अलग-अलग मामले में जालसाजों ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड के क्लोन तैयार किए और दो वृद्धों के खाते से करीब 75 हजार रुपए निकाले। दोनों वारदात में जालसाजों ने तकरीबन एक जैसा तरीका अपनाया। वे रुपए निकालने में मदद करने लगे थे। एटीएम कार्ड लेकर मशीन में दो बार पिन कोड टाइप कराया। आशंका है कि इसी दौरान धोखाधड़ी करते हुए जालसाजों ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाया होगा। पुलिस ने शिकायत पर तीनों मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में जालसाज कैद

महाकोशल कॉलोनी मंटा डेरी के पीछे निवासी 61 वर्षीय जनार्दन सिंह ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह वीएफजे से रिटायर्ड है। 26 अगस्त, 2019 को अधारताल पीएनबी एटीएम में अपने यूको बैंक एटीएम कार्ड से रुपए निकालने गया था। वहां हाफ टी शर्ट एवं आसमानी रंग का लोवर पहने एक मोटा लडक़ा मदद करने लगा। उसने अपना नाम रोहित बताया था। इसके बाद 27 अगस्त को मोबाइल मैसेज में कुल 50 हजार रुपए अलग-अलग निकाले जाने की सूचना मिली। सीसीटीवी फुटेज में दो लडक़े सिविक सेंटर स्थित एटीएम से रुपए निकालते दिख रहे हैं। शिकायत पर अज्ञात युवकों पर धारा 417, 420, 467, 468, 471, 474, 380, 120बी, 34 भादंवि, 66 सी, 66 डी, आईटी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।

महाराष्ट्र में निकाले 26 हजार रुपए

सुहागी के सीओडी कॉलोनी निवासी 37 वर्षीय विक्रांत शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पिता राजेंद्र शर्मा का अधारताल स्थित एसबीआई बैंक में एकाउंट है। पिता के मोबाइल फोन पर 26 दिसंबर, 2019 को एकांउट से 20 हजार और 6 हजार रुपए निकालने का मैसेज पहुंचा। बैंक से पता चला महाराष्ट्र के मालामाटा रोड महाराष्ट्र से रुपए निकाले गए हैं। पिता ने बताया कि 23 दिसंबर, 2019 को सुहागी स्थित एटीएम में दो अज्ञात युवक मदद करने लगे थे। उनमें से एक युवक के सिर में पुरानी चोट का निशान था। शिकायत पर दो अज्ञात युवकों पर धारा 417, 420, 467, 468, 471, 474, 380, 120बी, 34 भादवि, 66 सी, 66 डी, आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बिना लेन-देन के ज्वाइंट एकाउंट से निकल रहा कैश

गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध के खाते से धोखाधड़ी करते हुए बदमाश ने रुपए उड़ा लिए। पुलिस के अनुसार रामपुर निवासी 68 वर्ष निवासी हृदयराम यादव शिकायत की है कि उसका और उसकी पुत्री ममता यादव का संयुक्त खाता पंजाब नेशनल बैंक की रामपुर शाखा में है। इसका एटीएम उसकी पुत्री ममता के पास है। 18 दिसंबर को उसकी पुत्री ममता यादव द्वारा आखिरी लेन देन 1854 रुपए का किया गया था। इसके बाद उसके एवं ममता द्वारा किसी भी तरह का लेने देन नहीं किया गया। 18 से 20 दिसंबर, 2019 के बीच उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी से 15 बार मेें कुल 01 लाख 45 हजार रुपए की राशि धोखाधड़ी कर एटीएम से निकाली गई है। शिकायत पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध भादंवि की धारा 420 का प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।

Home / Jabalpur / atm fraud : जालसाजों के टागरेट पर वृद्ध, मदद के बहाने एटीम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से उड़ा रहे रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.