scriptlatest-announcement of cm-chauhan-कटनी को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे की सौगात, देखें वीडियो | CM Chauhan latest announcement | Patrika News

latest-announcement of cm-chauhan-कटनी को मिलेगी राष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे की सौगात, देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Nov 12, 2017 03:46:07 pm

Submitted by:

deepak deewan

कटनी में अंत्योदय मेला एवं स्वरोजगार व कौशल सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा, गल्र्स कॉलेज के लिए मिलेगा भवन

CM shivrajsingh chauhan

CM shivrajsingh chauhan

जबलपुर। मध्यप्रदेश की विकास यात्रा का पड़ाव रविवार को कटनी में रहा। यहां आयोजित किसान मेला, अंत्योदय मेला एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार व कौशल सम्मेलन में चित्रकूट विधानसभा की हार की आंशिक झलक थी। दिग्गजों के चेहरे पर कुछ शिकन नजर आई, लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विश्वास भरे अंदाज ने माहौल में उत्सव के रंग घोल दिए। उन्होंने जोशीले अंदाज में वादा किया कि कटनी की जनता को जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे की सौगात देंगे। सीएम ने गल्र्स कॉलेज के लिए नया भवन बनाने की भी घोषणा की। मंच पर उनके साथ राज्यमंत्री संजय पाठक समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।

किसानों का ध्यान
विकास यात्रा के दूसरे पड़ाव में कटनी पहुंचे सीएम शिवराजसिंह चौहान ने कटनी जिले को 645 करोड़ से अधिक की दी सौगातें भी दीं। उन्होंने कटनी के दाल उद्योग को संकट से उबारने के लिए हर संभव प्रयास करने की भी बात कही। सीएम ने बताया कि भावंतर योजना में 20 तारीख को किसानों के खाते में पैसे डाल दिये जायेंगे। यात्रा के दौरान आयोजित किसान मेला, अंत्योदय मेला , मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि प्रदेश में 2022 तक शहर से गांव तक कोई भी नागरिक बिना छत के नहीं रहेगा।सीएम ने कहा किसानों की सारी जरूरतें सरकार पूरी करेगी।
दुष्कर्मियों के लिए मौत की सज़ा
सीएम ने प्रदेश की बेटियों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अध्यापक भर्ती में बेटियों को 50 प्रतिशत आरक्षण देगी। उन्होंने जन सुरक्षा विधेयक लाने का भी आश्वासन दिया। सीएम ने दुष्कर्मियों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि दुष्कर्मियों को मौत की सज़ा देनी चाहिए।
करोड़ों के होंगे कार्य
मध्यप्रदेश विकास यात्रा के दूसरे चरण मेंआयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी सहित 646 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन भी किया। इसमें नगर पालिका निगम कटनी के 322करोड़ 99 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन श्री चौहान द्वारा किया गया। साथ ही लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग द्वारा बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में बनाये जाने वाले महगवां-बीजानपुरी मार्ग में महानदी पर उच्चस्तरीय पुल के निर्माण का भूमिपूजन भी सीएम ने किया। यह पुल 10 करोड़ 13 लाख 68 हजार रुपये की लागत से बनेगा
मंत्री ने रखी मांग
विधायक संदीप जैसवाल ने सीएम के सामने माधवनगर के पट्टों की समस्या रखी। मंझगवा फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण को पूरा करना, अंतर राज्यीय बस स्टैंड, हवाई पट्टी, तीसरा केंद्रीय विद्यालय, गल्र्स कॉलेज के भवन निर्माण की मांग भी रखी। निवार में कालेज की मांग भी रखी। राज्यमंत्री संजय पाठक ने कैमोर में बाइपास, बरही विजयराघवगढ़ मार्ग में पुल और माधवनगर के सिंधी समाज के गुरुद्वारा को तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग रखी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो