जबलपुर

स्कूल टीचर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ लिए कही ये बात, निलंबित

स्कूल टीचर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ लिए कही ये बात, निलंबित

जबलपुरJan 11, 2019 / 04:44 pm

Lalit kostha

Kamal Nath,congressmen,cm,New Year,mahakal mandir,mahakal,inspection,police administration,helipad,

जबलपुर। प्रदेश में अब सरकार बदल चुकी है। नई सरकार अपने स्टाइल में काम कर रही है। ऐसे में यदि नए नए बने मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई आपत्तिजनक बात कह दे तो फिर हंगामा होना लाजमी है। ऐसा ही मामला जबलपुर में एक शासकीय शिक्षक का आया है। जिनके द्वारा वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही उन पर सरकारी गाज गिर गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शासकीय कनिष्ठ बुनियादी माध्यमिक शाला राइट टाउन के प्रधानाध्यापक मुकेश तिवारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।

news facts-सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर शिक्षक निलम्बित

प्रधानाध्यापक तिवारी के खिलाफ मप्र सिविलसेवा नियम 1966 के नियम 9 ए के तहत यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी जबलपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। जिसमें पूर्व सीएम के साथ ही वर्तमान सीएम पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। दोनों की तुलना करते हुए प्राध्यापक सीएम कमलनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर गए। इस मामले में युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर, शिक्षा मंत्री से कार्रवाई की मांग की गई थी। कलेक्टर ने जांच के बाद उक्त कार्रवाई की।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.