जबलपुर

सीएम की बात से खिल उठे गन्ना किसानों के चेहरे, किया ये वादा

जनआशीर्वाद यात्रा में नरसिंहपुर, गाडरवारा और तेन्दूखेड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री, किया विकास का वादा

जबलपुरSep 15, 2018 / 08:16 pm

Premshankar Tiwari

CM Shivraj Singh Chauhan in Narsinghpur

नरसिंहपुर/गाडरवारा/तेन्दूखेड़ा। जिले के किसानों ने गन्ने को भी मुख्यमंत्री कृषक समृद्धि योजना में शामिल करने की मांग की है। इस मांग पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। गन्ना किसानों को किसी भी हालत में निराश नहीं होने दिया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को गाडरवारा, कृषि उपज मंडी परिसर पर आयोजित सभा में कही। उन्होंने वादा किया किसानों की मांग को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। मुख्यमंत्री अपनी जनआशीर्वाद यात्रा के साथ यहां पहुंचे थे। चौहान ने गाडरवारा के अलावा तेन्दूखेड़ा व नरसिंहपुर में भी सभा की। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। सीएम का जगह-जगह स्वागत किया गया।
सीएम चौहान ने कहा कि अब पांच एकड़ से कम भूमि वाले किसान भी संबल योजना में शामिल किए जाएंगे। इसी तरह छोटे व्यपारियों को संबल योजना में शामिल करके लाभान्वित किया जाएगा। सरकार गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करेगी। अगले चार सालों में गरीबों को आवासीय पट्टे व पक्के मकान दिए जाएंगे। प्रदेश में शिक्षकों, पुलिस की भर्तियां भी शुरू हो रही हैं। इसे युवाओं को रोजगार मिलेगा। सीएम ने कहा कि सरकार गरीबों और हर वर्ग के विकास के लिए कृत संकल्पित है।

प्रभारी मंत्री भी साथ
यात्रा के तहत मुख्यमंत्री चौहान तेंदूखेड़ा से सड़क मार्ग से राजमार्ग, लोलरी, बीतली, बरमान, लिंगा, करेली होते हुए नरसिंहपुर पहुंचे। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद प्रभात झा एवं कैलाश सोनी, विधायक गोविंद सिंह पटैल, संजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फ ौजदार भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

कई जगह भूमि पूजन
सीएम ने जवाहर कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में 93 करोड़ 29 लाख 83 हजार रूपये लागत के 12 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। तेंदूखेड़ा में कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में 36 करोड़ 30 लाख रूपये के 5 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। तेंदूखेड़ा से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से होते हुए जनाशीर्वाद रथ यात्रा के माध्यम से निकले। वे यहां से राजमार्ग, लोलरी, बीतली, बरमान, लिंगा, करेली होते हुए नरसिंहपुर पहुंचे। इस अवसर पर लोक निर्माण, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह, लोकसभा सांसद राव उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद प्रभात झा एवं कैलाश सोनी, विधायक गोविंद सिंह पटैल, संजय शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र फ ौजदार भाजपा जिलाध्यक्ष अभिलाष मिश्रा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

काले झंडे दिखाने का प्रयास
गाडरवारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे छोड़े और सीएम को कालेझंडे दिखाने का प्रयास किया। इस दौरान कांग्रेस प्रवक्ता मिनेन्द्र डागा, प्रदेश सचिव मनीष राय छोटू, सुनीता पटेल, सुरेंद्र पटेल समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया।

Home / Jabalpur / सीएम की बात से खिल उठे गन्ना किसानों के चेहरे, किया ये वादा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.