script

आचार संहिता का चला डंडा, उड़ गया फ्लैक्स-बैनर-पोस्टर और झंडा

locationजबलपुरPublished: Mar 11, 2019 01:57:34 am

Submitted by:

shyam bihari

शहरभर में लगे नेताओं, राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर रविवार शाम जमीन पर आ गए।

आचार संहिता का चला डंडा, उड़ गया फ्लैक्स-बैनर-पोस्टर और झंडा

poster

जबलपुर। शहरभर में लगे नेताओं, राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर रविवार शाम जमीन पर आ गए। सरकारी योजनाओं से सम्बंधित होर्डिंग भी हटा लिए गए। महज एक घंटे में शहर खुला नजर आने लगा। चुनाव आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्र छवि भारद्वाज व एसपी अमित सिंह ने मोर्चा सम्भाला। सभी सम्बंधित अधिकारियों को सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने निर्देशित किया। इसके बाद जिला प्रशासन व नगर निगम की टीम पुलिस के दो सौ जवानों के साथ पहले डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट के खम्भों व जेंट्री गेट से फ्लैक्स हटाए गए। इसके बाद शास्त्री ब्रिज, ब्लूम चौक, छोटी लाइन चौराहा, तीन पत्ती चौक, मालवीय चौक से लेकर शहर से नेताओं के पोस्टर, बैनर व राजनीतिक संदेश युक्त होर्डिंग हटा दिए गए।
दीवारों को पोत दिया
नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने पेंटरों को साथ में लेकर दीवारों में अंकित राजनीतिक संदेश व सरकारी योजनाओं के विज्ञापनों की काले रंग से पुताई कर दी। सरकारी भवनों से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थलों, बाउंड्रीवॉल में अंकित संदेशों की रंग से पुताई कर दी गई। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होते ही सभी प्रशासनिक अधिकारी फील्ड पर उतर आए। एक ही वक्त राइट टाउन, नेपियर टाउन, सिविल लाइन, सदर, गोरखपुर, ग्वारीघाट, गढ़ा, दमोहनाका, बड़ा फुहारा, अधारताल, रांझी सभी क्षेत्रों में अलग-अलग टीमों ने सम्पत्ति विरूपण अधिनियम के तहत सरकारी संपत्ति से लेकर सार्वजनिक स्थलों से पोस्टर, बैनर व फ्लैक्स हटवाए। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र शहपुरा, चरगवां पाटन, सिहोरा, पनागर, मझौली, कुं डम क्षेत्र में भी ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई।

ट्रेंडिंग वीडियो