जबलपुरPublished: Mar 17, 2023 12:38:45 pm
gyani rajak
जिला पंजीयक कार्यालय ने बनाया प्रस्ताव, 20 को लगेगी शासन की मुहर
जबलपुर. शहर के भीतर और सीमावर्ती क्षेत्रों में कुछ लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन की दरें 50 से 150 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। जिला पंजीयन कार्यालय ने अगले वित्तीय वर्ष के लिए प्रस्ताव तैयार किया है। जिला मूल्यांकन समिति में इसका अनुमोदन भी हो गया है। शाहीनाका रोड, गोरखपुर कटंगा रोड, रांझी मोहनिया, होम साइंस रोड जैसे क्षेत्रों में दरों में भारी इजाफा होगा। इसका कारण इन क्षेत्रों में भूखंडों का क्रय-विक्रय तय मौजूदा गाइडलाइन से कई गुना अधिक दरों पर होना है।