बोले अ भिभावक
-राजेश बर्मन ने कहा कि भ्रष्ट अ धिकारियों के कारण स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिकायत के बाद भी अ धिकारी कार्रवाई के नाम पर चुप्पी ओढ़ लेते । ऐसे में कैसे राहत मिले।
-नि धि झा कहतीहैं कि स्कूल अब व्यापार का धंधा बन गए हैं। उन्हें शिक्षा से ज्यादा कमाई पर ध्यान होता ह। भ्र्रष्ट अ धिकारियों की मिलीभगत से यह धंधा फलफूल रहा है।
-संजय राय कहते हैं कि स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाए इसके लिए प्रशासन भी आगे और आए अ भिभावकों को भी आवाज उठानी चाहिए।
-रुपेश पंडित कहते हैं कि वर्षों से स्कूल मनमानी कर रहे हैं। अब इसपर लगाम लगाने की आवश्यकता है ताकि अ भिभावकों को राहत मिल सके।