जबलपुरPublished: Oct 18, 2023 08:47:48 am
Ashtha Awasthi
- चार विधानसभाओं में अब तक एक ही प्रत्याशी मैदान में, विपक्षी दल के प्रतिद्वंदी का इंतजार
जबलपुर। विधानसभा चुनाव नामांकन की तारीख अब करीब आ रही है। इस बार दोनों ही दलों ने चुनाव के पहले उम्मीदवार घोषित करने की घोषणा की थी, ताकि उम्मीदवारों को प्रचार, जनसंपर्क के लिए समय मिल सके लेकिन कांग्रेस और भाजपा ने दो-दो सीटों पर अब तक प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। ऐसे में पल-पल परिवर्तित हो रहे राजनीतिक समीकरणों से दावेदारों की धडकऩें बढ़ रही है। चार सीटों में दावेदार तय नहीं होने से जबलपुर उत्तर, केंट, पनागर व सिहोरा में मुकाबला तय नहीं हो सका है।