गृहमंत्री मिश्र का आरोप, कहा-कमलनाथ और राहुल गांधी माफी मांगें
‘अपराधियों को खुला संरक्षण’
शहर प्रवास पर आए प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा से कांग्रेस नेता दिनेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को मुलाकात की। उन्होंने एक ज्ञापन दिया जिसमें एटीएम लूटने वाले अपराधियों को पकडऩे के लिए जबलपुर पुलिस की तारीफ की। वहीं आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले विदिशा में अपराधियों को खुला संरक्षण दिया जा रहा है।
टीवी और ट्विटर पर राजनीति
कांग्रेस के द्वारा रोजगार मेला को आंकड़ों की बाजीगरी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को भाजपा का कोई भी काम पसंद नहीं आता है। जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब कितनों को नौकरी दिलवाई। अब उनकी राजनीति केवल टीवी, ट्विटर और पेपर में रह गई है।
नेताजी का स्मरण, बंदियों के भोजन की व्यवस्था देखी
प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य तथा विधि एवं विधायी कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्र ने शुक्रवार को केन्द्रीय जेल में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड पहुंच कर नेताजी की शयनपट्टिका में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने इस दौरान जेल का निरीक्षण किया। बंदियों के लिए की गई भोजन की व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, मोती कश्यप व जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर उपस्थित थे।