गोरखपुर थाना प्रभारी बृजभान सिंह के मुताबिक बृजमोहन नगर रामपुर निवासी बसंत पटेल (38) घर में किराने की दुकान चलाता था। वह कांग्रेस का सक्रिय कार्यकर्ता था। उसकी पड़ोस में रहने वाले नमन से रंजिश थी।
बसंत अपने दोस्त दीपक कोल के साथ बुधवार रात मोहल्ले में बर्थडे पार्टी में गया था। दीपक वहां खाना खाने लगा। बसंत कुछ आगे दुर्गा मंदिर तक चला गया। वहां नमन ने समझाने के लिए बुलाया था।
कुछ ही देर के बाद दीपक को बसंत की चीख सुनाई दी। दीपक दौडकऱ़ पहुंचा, तो देखा नमन और उसका पिता रामदास पटेल अपने दोस्त आदित्य साहू के साथ बसंत पर चाकू से वार कर रहा था।
हो-हल्ला होते ही आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बसंत को मेडिकल ले जाया गया। लेकिन, बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
पिता-पुत्र गिरफ्तार, दोस्त फरार
गोरखपुर पुलिस ने देर रात आरोपी राजाराम और उसके बेटे नमन उर्फ अभिषेक पटेल को गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक का दोस्त आदी उर्फ आदित्य साहू फरार है।
मांडवा बस्ती में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या से आक्रोशित कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक तरुण भनोत, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, दिनेश तामसेतवार ने मौके पर सीएसपी गोरखपुर को ज्ञापन सौंपा। उसमें आरोपियों की गिरफ़्तारी, ब्रजमोहन नगर में पुलिस गश्त और टेंडर-2 मंदिर के पास पुलिस चौकी की मांग की। इस दौरान ब्रजमोहनगर से गनेश बेन, सनी, सोनिया राजपूत, बानो, प्रीति, आशा बेन, आशा कोल, पापी पटेल, मीना विश्वकर्मा, विनीता अहिरवार, सइन खाला, सायना, सपना कोल, सजना पटेल, मीना दुबे, शिखा वल्मीकि, सुनीता रैकवार, संगीता ठाकुर, मीना ठाकुर आदि शामिल थे।