जबलपुरPublished: Feb 20, 2023 12:16:01 pm
gyani rajak
गोरखपुर और रांझी तहसील भवन का निर्माण तेज, एक साल के भीतर होंगे तैयार
जबलपुर. एसडीएम और तहसीलदारों के साथ ही स्टाफ के लिए स्थान की कमी जल्द दूर होगी। जिले में तीन नई तहसीलों में दो के भवनों का निर्माण शुरू हो गया है। मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में तमाम प्रकार की सुविधाएं होंगी। रांझी तहसील कार्यालय का भवन सिविल अस्पताल रांझी के पास तो गोरखपुर तहसील भवन शक्तिभवन के प्रवेशद्वार के समीप तैयार किया जा रहा है।