नर्मदा में मिल रहा पटाखा फैक्ट्री का दूषित पानी
जबलपुरPublished: Jan 27, 2023 12:52:11 pm
फैक्ट्री से निकलने वाला मिट्टी-कार्बाइडयुक्त पानी से संक्रमण का खतरा, सिल्ट से भर गया नाला


नर्मदा स्थित गुरूद्वारा से मात्र पांच सौ फीट पर यह नाला आकर नदी से मिल रहा है।
ग्वारीघाट के दूसरे किनारे पर मंगेली से लगी पटाखा फैक्ट्री से निकलने वाला पानी नर्मदा को प्रदूषित कर रहा है। फैक्ट्री के इस पानी से नाले में सिल्ट जम गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सिल्ट के बीच में पानी निकासी के लिए थोड़ा सा रास्ता बना दिया गया है, जिससे पानी स्टेट हाइवे को पार करता हुआ नर्मदा नदी तक पहुंच रहा है। मामले में प्रदूषण विभाग की दलील है कि फैक्ट्री में पानी का काम नहीं है लेकिन यदि उससे नर्मदा प्रदूषित हो रही है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।