scriptContaminated water of firecracker factory is being found in Narmada | नर्मदा में मिल रहा पटाखा फैक्ट्री का दूषित पानी | Patrika News

नर्मदा में मिल रहा पटाखा फैक्ट्री का दूषित पानी

locationजबलपुरPublished: Jan 27, 2023 12:52:11 pm

Submitted by:

manoj Verma

फैक्ट्री से निकलने वाला मिट्टी-कार्बाइडयुक्त पानी से संक्रमण का खतरा, सिल्ट से भर गया नाला

 

Contaminated water of firecracker factory is being found in Narmada
नर्मदा स्थित गुरूद्वारा से मात्र पांच सौ फीट पर यह नाला आकर नदी से मिल रहा है।
ग्वारीघाट के दूसरे किनारे पर मंगेली से लगी पटाखा फैक्ट्री से निकलने वाला पानी नर्मदा को प्रदूषित कर रहा है। फैक्ट्री के इस पानी से नाले में सिल्ट जम गई है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सिल्ट के बीच में पानी निकासी के लिए थोड़ा सा रास्ता बना दिया गया है, जिससे पानी स्टेट हाइवे को पार करता हुआ नर्मदा नदी तक पहुंच रहा है। मामले में प्रदूषण विभाग की दलील है कि फैक्ट्री में पानी का काम नहीं है लेकिन यदि उससे नर्मदा प्रदूषित हो रही है तो इस पर कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.