scriptकृषि विवि के दीक्षांत पर लगी मोहर, 19 को होगा आयोजन | convocation of agricultural university, to be organized 19th | Patrika News

कृषि विवि के दीक्षांत पर लगी मोहर, 19 को होगा आयोजन

locationजबलपुरPublished: Feb 20, 2020 12:08:46 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

राजभवन ने दी अनुमति, राज्यपाल टंडन करेंगे शिरकत, करीब तीन सौ छात्रों को बांटी जाएगी दीक्षांत उपाधियां

convocation of agricultural university, to be organized 19th

convocation of agricultural university, to be organized 19th

जबलपुर।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 19 मार्च को आयोजित होने जा रहा है। दीक्षांत को लेकर राजावन से अनुमति मिलने के बाद विवि प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति लालजी टंडन अध्यक्षता करेंगे। राजभवन से बुधवार को स्वीकृति पत्र आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बैठक कर समीक्षा की। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आयोजन समिति का गठन किया गया तो वहीं दीक्षांत की तैयरियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। कुलसचिव अशोक इंगले ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019 बैच के कृषि एवं कृषि अभियांत्रिकी संकाय के 297 छात्रों को स्नातकोत्तर उपाधियां एवं 29 छात्रों को विद्यावाचस्पति पीएचडी की उपाधियां, 4 स्वर्ण पदक एवं 1 नगद पुरूस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार 443 छात्रों को स्नातकउपाधियां, 4 स्वर्ण पदक प्रदान किये जाएंगे।
स्वदेशी परिधान में होगा आयोजन

इस वर्ष भी दीक्षान्त समारोह में पूर्णत: स्वदेशी परिधान का उपयोग किया जावेगा। दीक्षान्त समारोह हेतु 205 सदस्यीय 25 समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों ने अपना कार्य करना आरम्भ कर दिया है। आयोजन की सफलता हेतु विश्वविद्यालय में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कुलपति डॉं.पीके बिसेन ने बुधवार इस आशय की बैठक कर वैज्ञानिक, अधिकारी और कर्मचारियों से कार्यक्रम को भव्यता देने और सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
कृषि विवि के सांस्कृतिक दल ने जीते 15 पदक

इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित 20वें पांच दिवसीय अभा कृषि युवा महोत्सव में कृषि विश्वविद्यालय के 22 सदस्यीय सांस्कृतिक छात्र दल ने भारतीय लोक गान, मूक अभिनय, प्रश्नमंच तथा मूर्तिकला विधाओं में 15 पदक अर्जित कर नाम रोशन किया। युवा महोत्सव में देशभर के 70 से अधिक कृषि विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। सांस्कृतिक दल के टीम मैनेजर डॉं. बीएस द्विवेदी तथा डॉं. सीमा नबेरिया के नेतृत्व में साक्षी शर्मा, पार्थवी नायक, मोनिका उइके, आस्था असाठी, स्वप्निका नायर, मणि देशमुख, सोनाली सिंह परिहार, नुपुर, प्रतिभा जैन, रिद्धी राठौर, गौरव राज प्रजापति, अतुल द्विवेदी, प्रतीक सिंह परिहार, सत्यम, अमूल यादव, सुधांशु शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह दांगी का योगदान रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो