script

वीयू के नए भवन में भव्य रूप से होगा दीक्षांत

locationजबलपुरPublished: Feb 09, 2019 01:01:48 am

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

21 फरवरी को होगा आयोजन, विवि प्रशासन ने की तैयारी

वीयू के नए भवन में भव्य रूप से होगा दीक्षांत

वीयू के नए भवन में भव्य रूप से होगा दीक्षांत

जबलपुर। नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षांत को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। दीक्षांत समारोह 21 फरवरी को सुबह 11 बजे से आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह का आयोजन नानाजी देशमुख पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन, पशुधन प्रक्षेत्र, अधारताल के प्रांगण में भव्य रूप से आयोजित होगा। दीक्षांत समारोह में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का लोकापर्ण राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के द्वारा किया जाएगा। आगमन पर उन्हें विश्वविद्यालय की मध्यप्रदेश रिमाउंट एण्ड विटनरी स्क्वार्डन कमान के छात्रों द्वारा ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया जावेगा।

श्रीवास्तव को मिलेगी मानद उपाधि

कुलपति प्रो.पीडी जुयाल ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह में ‘मानद उपाधि’ हेतु डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड, नई दिल्ली एवं डॉ. एमसी वार्ष्णेय, पूर्व कुलपति, आनंद पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, आनंद एवं कामधेनु विश्वविद्यालय गांधीनगर को प्रदान की जाना प्रस्तावित की गई है।

येे छात्र होंगे शामिल

दीक्षांत में उपाधि धारकों में 350 स्नातक (बीव्हीएससी एंड एएच), 105 स्नातकोत्तर (एमव्हीएससी), 8 पीएचडी एवं 35 स्नातक (बीएफएससी) है। दीक्षांत समारोह में 113 स्नातकोत्तर एवं पीएचडी छात्र-छात्राओं को राज्यपाल उपाधि प्रदान की जाएगी। इसी के साथ महावेश हीरा खान (दो स्वर्ण पदक), ओम प्रकाश पटेल, शशि भारती, रागिनी मिश्रा, अंकिता विश्वकर्मा, स्वाति सुमन एवं अनुश्री तिवारी, को स्वर्ण पदक से मंच पर अलंकृत किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो