scriptलॉकडाउन में 11 ट्रक सब्जी मुफ्त बांटी | corona : 11 truck vegetables distributed free in lockdown | Patrika News

लॉकडाउन में 11 ट्रक सब्जी मुफ्त बांटी

locationजबलपुरPublished: Apr 09, 2020 04:38:39 pm

Submitted by:

manoj Verma

सब्जी मंडी व्यापारियों ने की जनसेवा

corona : 11 truck vegetables distributed free in lockdown

सब्जी मंडी व्यापारियों ने की जनसेवा

जबलपुर । कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों की एकत्र होने वाली भीड़ को देखते हुए सब्जी विक्रेताओं ने करीब एक हफ्ते के लिए सब्जी व्यापार बंद कर दिया है। व्यापारियों ने एकजुट होकर बुधवार को 11 ट्रक सब्जी मुफ्त में बांटी। व्यापारियों ने यह ट्रक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भेजा है और लोगों को सब्जियां दी।
कृषि उपज मंडी के कैलाश गुप्ता, वीरेन्द्र गोयल, अमित शर्मा के मुताबिक वितरित करने वाली सब्जियों में लौकी, शिमला मिर्च, बैगन, कुम्हड़ा, टमाटर आदि शामिल हैं। व्यापारी अजित साहू का कहना है कि सब्जियों का वितरण पुलिस विभाग के मार्फत से किया गया है। इसमें पुलिस लाइन, पुलिस बटालियन और मदनमहल पुलिस को सब्जियां सुपुर्द की गई हैं। जानकारी के मुताबिक एक ट्रक में पांच टन वजन होता है इस हिसाब से कुल ५५ टन सब्जियां वितरित की गई है।सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं के मुताबिक कोरोना के इस संक्रमण काल में लोगों की मदद कर रहे हैं ताकि लोग बाजार में भीड़ न लगाए और संक्रमण से बचें। अभी तक यह हो रहा था कि लोग घरों में सब्जियां एकत्र कर रहे थे। लोगों को लग रहा था कि उन्हें सब्जियां आदि नहीं मिलेगी लेकिन सरकार की घोषणा के अनुरूप आवश्यक सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी, जिससे लोगों को इस ओर चिंता न करके खुद को सुरक्षित करना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो