scriptकोरोना: संक्रमण दर बढऩे में एमपी के इस शहर ने राजधानी सहित प्रदेश को पीछे छोड़ा, देखें आंकड़े | Corona: Corona patient increased by 61 percent in eight days | Patrika News

कोरोना: संक्रमण दर बढऩे में एमपी के इस शहर ने राजधानी सहित प्रदेश को पीछे छोड़ा, देखें आंकड़े

locationजबलपुरPublished: Aug 06, 2020 07:31:12 pm

Submitted by:

Manish garg

मध्य प्रदेश में 12 प्रतिशत, भोपाल में 36 प्रतिशत और जबलपुर में 61.2 प्रतिशत की दर से बढ़ें कोरोना संक्रमित, देखे आंकड़े , जिले में 25 जुलाई को थे 1004 मरीज जो 1 अगस्त को 1369

Corona virus (symbolic photo)

Corona virus (symbolic photo)

जबलपुर

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में वीकेंड एवं भीड़ बाढ़ के मौके पर लॉकडाउन और नाइट कफ्र्यू बेअसर साबित हो रहा है। शहर में तमाम प्रतिबंधों के बीच 8 दिन में कोरोना संक्रमित की संख्या में 61.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिले में 25 जुलाई को 1004 कोरोना संक्रमित में थे, जो 8 दिन बाद बढ़कर 1369 हो गए। यानी इस बीच 365 संक्रमित पढ़ें। जिले में 17 जुलाई को 733 संक्रमित थे ,जो 14 जुलाई को 226 बढ़कर 959 हो गए। इस अवधी में करीब 28 कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति प्रतिदिन मिल रहे थे। यह औसत 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बढ़कर करीब 46 संक्रमित प्रतिदिन हो गया है। इस अवधी में संक्रमण दर की गति बढऩे के मामले में शहर ने प्रदेश और उसकी राजधानी को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी दौरान प्रदेश में 12 प्रतिशत और भोपाल में 36 प्रतिशत की दर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ेें। जबकि जिले में संक्रमण की दर प्रदेश से पांच और भोपाल से लगभग दोगुनी है।
मौत की दर भी बढ़ी-
कोरोना से बचाव के उपाय और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखने से संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। एक परिवार या अपार्टमेंट में एक साथ कई सदस्य संक्रमित मिले रहे है। इससे नए केस तेजी से बढ़ रहे है। कई संक्रमितों के अस्पताल देर से पहुंचने और समय पर उपचार नहीं मिलने से सांसें उखड़ रही है। जिले में अप्रैल से 25 जुलाई के बीच करीब चार माह में 24 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई थी। अभी 26 जुलाई से 4 अगस्त के बीच 9 व्यक्तियों की जिंदगी कोरोना ने छीन ली है।
प्रदेश और राजधानी में-
प्रदेश में 25 जुलाई को 26926 कोरोना संक्रमित थे, जो 1 अगस्त को 32614 हो गए। इस अवधी में 5688 नए संक्रमित सामने आए। इससे पूर्व 17 जुलाई को 21082 लोग संक्रमित थे, जो 24 जुलाई को बढ़कर 26210 हो गए। इस दौरान 5128 संक्रमित मिले थे। भोपाल में 25 जुलाई को 5106 मरीज थे, जो 1 अगस्त को 6469 हो गए। इस बीच 160 संक्रमित बढ़ें। इससे पहले 17 जुलाई को 3976 लोग संक्रमित थे जो 24 जुलाई को बढ़कर 4977 हो गए। इस अवधि में 1001 नए कोरोना केस मिले।
इसलिए चिंता बढ़ी-
शहर में 17 से 24 जुलाई की तुलना में 25 जुलाई से 1 अगस्त, 2020 के बीच कोरोना तेजी से फैला है। उसके बाद 1 से 5 अगस्त के बीच प्रतिदिन पचास से ज्यादा नए पॉजिटिव केस मिलते रहे। इस दौरान दो बार लॉकडाउन था। वीकेंड पर 24 जुलाई की रात 8 बजे से 27 जुलाई की सुबह 5 बजे तक और फिर 31 जुलाई की रात 8 बजे से 3 अगस्त की सुबह 5 बजे तक कम्प्लीट लॉकडाउन था। संक्रमण की रोकथाम के लिए कुछ प्रतिबंधों को 3 से 5 अगस्त के बीच भी जारी रखा गया। प्रतिबंध के बीच कोरोना संक्रमण के बढऩें से चिंता बनी हुई है।
—————
जिले में कोरोना…

तिथि : नए केस : कुल केस : एक्टिव केस : मौत : कुल मौत
24 जुलाई- 45 : 959 : 291 : 00 : 24

25 जुलाई- 61 : 1004 : 311 : 00 : 24
26 जुलाई- 30 : 1034 : 305 : 02 : 26
27 जुलाई- 29 : 1063 : 313 : 00 : 26
28 जुलाई- 37 : 1091 : 319 : 01 : 27

29 जुलाई- 39 : 1130 : 336 : 00 : 27
30 जुलाई- 49 : 1179 : 374 : 00 : 27
31 जुलाई- 125 : 1304 : 446 : 02 : 29
1 अगस्त- 65 : 1369 : 456 : 00 : 29

2 अगस्त- 64 : 1433 : 502 : 02 : 31
3 अगस्त- 62 : 1459 : 472 : 01 : 32
4 अगस्त- 65 : 1547 : 428 : 01 : 33
5 अगस्त- 50 : 1619 : 489 : 00 : 33

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो