कोरोना से जबलपुर हलाकान, 6 और पॉजीटिव, संक्रमित हुए 174
- कोरोना कंटनमेंट एरिया में फिर मिले संक्रमित, सभी पॉजीटिव पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्ति,
जबलपुर की अब तक की स्थिति :-
# कुल पॉजिटिव - 174
# स्वस्थ हुए - 85
# मृत्यु - 8
# एक्टिव केस - 81

जबलपुर. शहर में कोरोना कहर जारी है। कोरोना कंटोन्मेंट एरिया में शुक्रवार को कोविड-19 पॉजीटिव नए केस मिले। लगातार दूसरे दिन छह लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आयी। इसमें ठक्करग्राम के हड्डी गोदाम मैदान निवासी 29 वर्षीय मोहम्मद खालिद, 21 वर्षीय मोहम्मद इरशाद और गोहलपुर के अंसार नगर निवासी 32 वर्षीय एमएम शाहिद, 50 वर्षीय मुहिबबुल्लाह, 55 वर्षीय मुजहिदा बी, 48 वर्षीय रशीदा बोना शामिल है। इसमें दो व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब से शाम को मिली रिपोर्ट और चार अन्य में संक्रमण की रिपोर्ट एनआइआरटीएच से देर रात मिली। सभी पूर्व में संक्रमित मिले लोगों के सम्पर्क में थे। संदिग्ध होने पर नमूनों की जांच कराई गई थी। छह नए पॉजीटिव के साथ जिले में संक्रमितों का आंकड़ा बढकऱ 174 हो गया है। आज शुक्रवार की शाम मिली 99 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में दो को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों में मोहम्मद खालिद उम्र 29 बर्ष एवं मोहम्मद इरशाद उम्र 21बर्ष शामिल हैं । ये कन्टेमेंट क्षेत्र के ही निवासी हैं । इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 170 हो गई है । मोहम्मद खालिद हड्डी गोदाम मैदान ठक्कर ग्राम के निवासी है तथा पूर्व में संक्रमित पाई गई अकबरी बेगम एवं स्व. कनीजा बानों के घर के समीप रहते हैं । जबकि मोहम्मद इरशाद पूर्व में संक्रमित पाये गये गुलाम गौस, शहाना बानों एवं फराज अली के रिश्तेदार हैं ।
अब पाइए अपने शहर ( Jabalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज