scriptलगातार बढ रहा कोरोना का संक्रमण, औसतन हर दिन 5 नए केस | Corona infection intensifies in Jabalpur | Patrika News

लगातार बढ रहा कोरोना का संक्रमण, औसतन हर दिन 5 नए केस

locationजबलपुरPublished: May 24, 2020 02:41:13 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-पहले 100 संक्रमित 46 दिन में फिर अगले 100 केस 19 दिन में

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases

जबलपुर. कोरोना का कहर अब तेजी से पांव पसारने लगा है। आलम यह है कि हर दिन औसतन न्यूनतम 5 केस पॉजिटिव निकल रहे हैं। आलम यह है कि पहले 100 केस जहां 46 दिन में आए वहीं अगले 100 केस मात्र 19 दिन में ही मिल गए। ये आंकड़े बताते हैं कि कोरोना का संक्रमण कितनी तेजी से हो रहा है।
बता दें कि शुरूआती दिनों में जहां महीने भर तक इक्का-दुक्का केस ही मिल रहे थे। वहीं जैसे ही संक्रमितों की संख्या 50 हुई संक्रमण का प्रसात तेज हो गया। उसके बाद हर 9-10 दिन में 50 नए केस सामने आने लगे। जानकारों का कहना है कि नमूनों की जांच में कमी के चलते खतरा बढता ही जा रहा है।
कोरोना का ट्रेंड
1- 20 मार्च को एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री बताती है कि ये सभी विदेश से आए थे।
2- 19 अप्रैल को कोरोना से पहली मौत हुई। उसके बाद घनी आबादी में संक्रमण तेज हुआ।
3- 10 मई को नई दिल्ली और कोलकाता से आए दो लोग संक्रमित मिले।
ये लापरवाही बनी मुसीबत
– अभी लोग बाहर निकलने पर मास्क नहीं लगा रहे
-बाजरों में देह की दूरी का पालन नहीं किया जा रहा
-संवेदनशील क्षेत्रों में प्रतिबंधित दुकानें भी खुल रही हैं
-दूसरे शहर से लौट रहे लोग क्वारंटीन का पालन नहीं कर रहे
-संदिग्ध होने पर भी जांच में देरी
-बिना कारण घर से निकलना और घूमना
मई में बढ़ा मौत का आंकड़ा
जिले में संक्रमण से पहली मौत 19 अप्रैल को हुई थी। लेकिन उसके बाद से अब तक 9 लोगों की जान जा चुकी है। ये सारी मौत बीते 20 दिन में दर्ज की गई है। इसमें यूपी की एक डेढ़ वर्षीय बच्ची भी है तो कोरोना को मात देने के दो दिन बाद ही एक महिला की मौत भी शामिल है। हालांकि उस महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी मौत दूसरी बीमारियों से हुई। जिला स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के तहत 9 में 6 मौत कोरोना हॉटस्पॉट क्षेत्र से है।
इन इलाकों ने बढ़ाई चिंता
संवेदनशील क्षेत्रों से सटे इलाकों के साथ ही नए क्षेत्रो में कोरोना की दस्तक ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इसमें सूजी मोहल्ला, मोतीनाला, अधारताल, बेलबाग, टोरिया, रांझी जैसी जगह और ग्रामीण क्षेत्रों में कुंडम तक नए संक्रमित मिले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो