scriptकोरोना: राहत भरी खबर , ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी | Corona: Relief news, number of patients recovering also increased | Patrika News

कोरोना: राहत भरी खबर , ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी

locationजबलपुरPublished: May 13, 2020 09:10:58 pm

Submitted by:

Manish garg

– जबलपुर में सीएसपी, तहसीलदार सहित 14 पॉजिटिव मरीज हुए अस्पताल से डिस्चार्ज

Why are the sons saying that we lost the father

Why are the sons saying that we lost the father

जबलपुर
कोरोना संकट के बीच जबलपुर से अच्छी खबर भी आ रही है। यहां पर १४ ऐसे मरीज सामने आए हैं जिन्होंने कोरोना को मात दे दी है। कोरोना को मात देकर बुधवार को ये मरीज डिस्चार्ज हुए। इस तरह जबलपुर में अब तक ६२ मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इन कोरोना योद्धाओं का स्वागत भी हुआ।
एनएसए कैदी के संपर्क में आए थे सीएसपी-
फरार एनएसए कैदी जावेद को पकड़े जाने पर उसे लेने जाने वाली टीम में शामिल प्रशिक्षु आइपीएस गढ़ा सीएसपी रोहित काशवानी की 24 अप्रैल को कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। उसके बाद आरक्षक सिद्धार्थ शंकर पांडे पॉजीटिव मिला था। 28 अप्रैल को एसआइ सतीाश झारिया सहित आरक्षक गोपाल प्रसाद सेन, हेमंत पाल, शिवा राय, गिन्दू सिंह संक्रमित मिले थे। ये सभी सुखसागर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी। सीएसपी का एक बार सेंपल फेल होने से रिपीट टेस्ट की रिपोर्ट देर से आयी। वे करीब 19 दिन में स्वस्थ्य हुए। हालांकि रिपोर्ट एक दिन पहले आने पर भी वे बाकी साथियों के साथ डिस्चार्ज होने के लिए एक दिन रुके रहे। सुखसागर में भर्ती नगर निगम के इंजीनियर कृष्णा रावत सबसे कम 14 दिन में स्वस्थ्य हुए। मंगलवार की देर रात को रिपीट टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने पर नायब तहसीलदार दिलीप चौरसिया ने डिस्चार्ज ले लिया था।
एनएससीबी मेडिकल कॉलेज-
सराफा हॉट स्पॉट में 15 अप्रैल को 50 वर्षीय सुशील राठौर संकमित मिले थे। वे करीब 29 दिन से कोविड वार्ड में भर्ती थे। बुधवार को डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में सुशील राठौर की रिपीट टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने में सबसे ज्यादा दिन लगे। वे हाईरिस्क पेशेंट थे। उनके परिवार की एक अन्य सदस्य नविता राठौर भी बुधवार को स्वस्थ्य होकर उनके साथ घर लौटी। मेडिकल कॉलेज में भर्ती अनुजा यादव, मनोज चौरसिया, नईमुद्दीन, रौनक सोनकर की रिपीट टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने पर डिस्चार्ज दे दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो