scriptजबलपुर में बाहर से आए करीब 3 हजार लोगों को किया गया क्वारंटाइन, जानें पूरा मामला | Coronavirus 3000 people from outside in Jabalpur were quarantined | Patrika News

जबलपुर में बाहर से आए करीब 3 हजार लोगों को किया गया क्वारंटाइन, जानें पूरा मामला

locationजबलपुरPublished: Apr 07, 2020 11:12:52 pm

Submitted by:

abhishek dixit

जबलपुर में बाहर से आए करीब 3 हजार लोगों को किया गया क्वारंटाइन, जानें पूरा मामला

Coronavirus

Coronavirus

जबलपुर. अब जिले के बाहर से आए लोगों से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। लॉकडाउन के बाद जिले में दो हजार से ज्यादा लोगों ने प्रवेश किया है। इसमें दिल्ली, इंदौर, भोपाल सहित संक्रमित प्रभावित कई शहरों से आए लोग शामिल हैं। अब एहतियातन उन लोगों को भी क्वारंटाइन किया जा रहा है, जो प्रशासन से पास लेकर गए थे और वापस लौटे हैं। इससे जिले में क्वारंटाइन लोगों की संख्या बढ़कर तीन हजार तक पहुंच गई है। प्रशासन का मानना है कि कोरोना संक्रमण का खतरा टला नहीं है। बाहर से आने वाले लोगों को जिले में प्रवेश रोकने की तैयारी है।

ये करना पड़ेगा
– बाहर से आने वाले हर व्यक्ति को स्वयं प्रशासन को सूचित करना है।
– जिलेे की बॉर्डर चेकपोस्टों में सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म उलपब्ध कराए हैं।
– बाहर से आने या संक्रमण की जानकारी छिपाने वाले पर एफआइआर होगी।
– सिर्फ जिले से बाहर जाने के पास जारी होंगे। वापसी का पास नहीं मिलेगा।
– बाहर से आने वाले को 14 दिन के क्वारंटाइन के बाद स्वास्थ्य जांच अनिवार्य।

डिस्टेंसिंग बनाए रखें
कलेक्टर भरत यादव के अनुसार लोगों ने संयम दिखाया है। लेकिन कोरोना का खतरा अभी बिल्कुल कम नहीं हुआ है। लोग और कड़ाई से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें। प्रशासन के प्रयास और लोगों के सहयोग से 10 दिन में कोई नया संक्रमित जिले में नहीं पाया गया है। जब प्रदेश और देश के अन्य शहरों में स्थिति नियंत्रण में नहीं आती है हम भी सुरक्षित नहीं हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो