scriptcoronavirus outbreak: ‘कर्फ्यू का प्रसाद’ जबलपुर पुलिस ने बाहर निकलने वालों का किया ये हाल: लाइव वीडियो | coronavirus curfew : police gives curfew ka prasad of jabalpur public | Patrika News
जबलपुर

coronavirus outbreak: ‘कर्फ्यू का प्रसाद’ जबलपुर पुलिस ने बाहर निकलने वालों का किया ये हाल: लाइव वीडियो

coronavirus outbreak: कर्फ्यू का प्रसाद’ जबलपुर पुलिस ने बाहर निकलने वालों का किया ये हाल: लाइव वीडियो

जबलपुरMar 24, 2020 / 05:30 pm

Lalit kostha

prasad_01.png

police beaten in curfew

जबलपुर। कोरोना वायरस को शहर में रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कफ्र्यू लगा दिया है। बावजूद इसके लोग तफरीह करने बाहर निकल रहे हैं। कुछ जानबूझकर घूमने निकले हैं तो कुछ बहाने बाजी से नजारा देखने निकले हैं। ऐसे में पुलिस को सख्ती अपनानी पड़ रही है। समझाइस और उचित वजह न पाए जाने पर पुलिस वाहन चालकों के वाहन जब्त करने से लेकर उनकी हवा तक निकाल रही है। शहर में कफ्र्यू पूरी तरह से सफल हो गया है। पुलिस को जगह जगह तैनात कर दिया गया है।

कलेक्टर भरत यादव, एसपी अमित सिंह पूरे शहर में घूम घूमकर हालातों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को हर हाल में लोगों को इक_ा होने से रोकने का निर्देश दिया है।

corona.png

कोरोना वायरस के पॉजीटिव मरीजों की संख्या में हो रही बढ़ोत्तरी के मद्देनजर जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के प्रावधानों के तहत जबलपुर नगर निगम क्षेत्र में कर्फ्यू लागू कर दिया है। ये तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। ये कर्फ्यू नगर निगम सीमा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कर्फ्यू लागू होने के बाद किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। अत्यावश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं को कर्फ्यू से छूट रहेगी

Home / Jabalpur / coronavirus outbreak: ‘कर्फ्यू का प्रसाद’ जबलपुर पुलिस ने बाहर निकलने वालों का किया ये हाल: लाइव वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो