scriptcoronavirus outbreak: कोरोना वायरस पर बड़ी खबर: 31 मार्च रात 12 बजे तक देश में नहीं चलेगी एक भी ट्रेन | coronavirus outbreak: railways cancelled all india train till 31 march | Patrika News

coronavirus outbreak: कोरोना वायरस पर बड़ी खबर: 31 मार्च रात 12 बजे तक देश में नहीं चलेगी एक भी ट्रेन

locationजबलपुरPublished: Mar 22, 2020 03:35:37 pm

Submitted by:

Lalit kostha

कोरोना वायरस पर बड़ी खबर: 31 मार्च रात 12 बजे तक देश में नहीं चलेगी एक भी ट्रेन
 

trains.png

कोरोना वायरस पर बड़ी खबर: 31 मार्च रात 12 बजे तक देश में नहीं चलेगी एक भी ट्रेन

जबलपुर। जबलपुर रेलवे द्वारा कोविड 19 करोना के वायरस की रोकथाम के लिए 1 दिन के लिए बंद की गई रेल सेवाओं को अब 31 मार्च तक बढा दिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई बुलेटिन के अनुसार सभी मेल तथा एक्सप्रेस गाड़ियां एवं इंटरसिटी गाड़ियां 22 मार्च के बाद भी 31 मार्च की रात को 12:00 बजे तक बंद की जा रही है। यह एहतियाती कदम रेलवे ने कोरोना वायरस की रोकथाम तथा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया है। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत कुमार शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी है।

ये हुआ निर्णय
– 31 मार्च तक पूरे देश में नहीं होगा किसी भी ट्रेन का संचालन केवल मालगाड़ी और सुरक्षा संस्थानों की ट्रेनें ट्रैक पर दौड़ेगी

– कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारतीय रेलवे के द्वारा अपनी यात्री ट्रेन सेवा बंद की जा रही है।*

– रेल प्रशासन के द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि भारतीय रेल और कोंकण रेलवे पर चलने वाली सभी यात्री ट्रेनें 31 मार्च 2020 की रात्रि 12:00 बजे तक बंद रहेंगी।*

– इसके अंतर्गत सभी लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस गाड़ियां, इंटरसिटी गाड़ियां (जिसमें प्रीमियम ट्रेनें भी शामिल हैं) और सभी पैसेंजर गाड़ियां 31 मार्च 2020 की रात्रि 12:00 बजे तक बंद रहेंगी।*

– जैसा कि पहले सूचित किया गया था, सबरबन ट्रैन (लोकल ट्रेन) और मेट्रो रेलवे कलकत्ता की मिनिमम गाड़ियां आज रात 24:00 बजे तक चलती रहेंगी उसके बाद सभी सबरबन ट्रैन और मेट्रो ट्रैन कोलकाता पूरी तरह से 22 मार्च की रात से 31 मार्च की रात 12:00 बजे तक बंद रहेंगी।

– ऐसी ट्रेने जो 22 मार्च 2020 की सुबह 4:00 बजे के पहले चल चुकी हैं वे ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन तक चलेंगी।*

– सभी माल गाड़ियां यथावत चलती रहेंगी।*

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो