scriptreal time news: कोरोना संक्रमित हुए थाना प्रभारी की मौत, विदिशा में होगा अंतिम संस्कार | coronavirus positive police officer deaths in jabalpur hospital | Patrika News

real time news: कोरोना संक्रमित हुए थाना प्रभारी की मौत, विदिशा में होगा अंतिम संस्कार

locationजबलपुरPublished: Oct 10, 2020 01:16:08 pm

Submitted by:

Lalit kostha

पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर सलामी दी
 

corona_death.jpg

coronavirus positive

जबलपुर। ड्यूटी के दौरान कोरोना संक्रमित हुए खितौला थाना प्रभारी की आज सुबह अस्पताल में मौत हो गई। टीआई की मौत की खबर सुनते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर सलामी दी। इसके बाद उनकी पार्थिव देह को गृह निवास विदिशा के लिए रवाना कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार जिला जबलपुर थाना प्रभारी खितौला निरीक्षक गोपाल सिंह जगेत उम्र 58 वर्ष सन् 1987 में आरक्षक के पद पर भर्ती हो कर वर्ष 2009 में निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुए थे। वर्ष 2019 में जबलपुर जिले में आपने आमद दर्ज करायी थी इसके पूर्व आप जिला छिंदवाडा एवं भोपाल में पदस्थ रहे हैं। दिनांक 18.09.2020 को ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से संक्रमित होने के कारण सिटी हास्पिटल मे भर्ती कराया गया था, दौरान इलाज के आज सुबह लगभग 4.30 बजे निधन हो गया।

 

ti.jpg

जानकारी लगते ही जिले में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी एवं थाना प्रभारी तत्काल सिटी अस्पताल पहुॅचे एवं अस्पताल में मौजूद परिजनों से चर्चा की, परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार जिला विदिशा में करने हेतु बताया गया। जिस पर निरीक्षक गोपाल सिंह जगेत के पार्थिव शरीर को विदिशा ले जाये जाने की सम्पूर्ण व्यवस्थाए की गयी एवं वरिष्ठ अधिकरियों की उपस्थिति में सलामी दी गई। तत्पश्चात श्रद्धांजली तथा पुष्पांजली अर्पित करते हुए निरीक्षक गोपाल सिंह जगेत के पार्थिव शरीर को जिला वदिशा इंद्रपस्थ कालोनी के लिए परिजनों के साथ रवाना किया गया ।


पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बंघेल एवं रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी भी जिला विदिशा के लिए साथ में रवाना हुए हैं। गोपाल सिंह जगेत जिला रायसेन के ग्राम टेकापार कला थाना सुल्तानगंज के मूल निवासी थे वर्तमान में पूरा परिवार जिला विदिशा की इंद्रपस्थ कालोनी में रह रहा है। परिवार में पत्नी एवं 2 बेटियाॅ तथा एक बेटा है, एक बेटा एवं एक बेटी की शादी हो चुकी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो