scriptबड़ी लापरवाही: कोरोना संदिग्ध परिवार घूमा पूरा गांव, संपर्क वाले हो जाएं सावधान हो सकता है कोरोना! | coronavirus suspected cases family contact whole village in quarantine | Patrika News

बड़ी लापरवाही: कोरोना संदिग्ध परिवार घूमा पूरा गांव, संपर्क वाले हो जाएं सावधान हो सकता है कोरोना!

locationजबलपुरPublished: May 26, 2020 01:36:01 pm

Submitted by:

Lalit kostha

बड़ी लापरवाही: कोरोना संदिग्ध परिवार घूमा पूरा गांव, संपर्क वाले हो जाएं सावधान हो सकता है कोरोना!
 

corona_2.jpg

कोरोना संदिग्ध

जबलपुर। दिल्ली से लौटने पर गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में नानाखेड़ा में क्वारंटीन किया गया परिवार शराब पीकर घूम रहा था। ग्राम पंचायत सचिव ने मामले में क्वारंटीन आदेश के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार जेडीए कॉलोनी शास्त्री नगर निवासी सुभाष पांडे ने बताया कि वह नानाखेड़ा गांव पंचायत में सचिव है। गांव के विकास गौड़, देवीदीन यादव के साथ आंध्र प्रदेश निवासी श्रीकांत राव बीते 22 मई को नानाखेड़ा आए हैं। दिल्ली के कोविड-19 के रेड जोन में होने के चलते स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने प्राथमिक शाला नानाखेड़ा में क्वारंटीन किया गया है।

गांव पंचायत सचिव ने तिलवारा थाने में दर्ज कराई शिकायत
क्वारंटीन का उल्लंघन कर गांव में घूम रहा परिवार, संक्रमण का खतरा

तीनों का कोरोना सैम्पल लिया गया है। इसके बावजूद विकास गौड़, देवीदीन यादव क्वारंटीन के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए बाहर घूम रहे थे। इससे गांव में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 188, 269, 271 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज
कर लिया।

 

Coronavirus

21 हजार ने सोशल डिस्टेंसिंग का नियम तोड़ा
जिले में लॉकडाउन में दी गई छूट में लोग धड़ल्ले से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं। सडक़ पर टूट रहे सोशल डिस्टेंसिंग का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में बीते 20 दिनों में 21 हजार से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। इनसें जुर्माना के तौर पर 21.44 लाख रुपए वसूली हो चुकी है। पुलिस ने लॉकडाउन के तीसरे चरण में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया। पांच मई से शुरू पुलिस की कार्रवाई में अब तक कुल 21 हजार 74 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस ने मास्क न लगाने पर 100 रुपए और बाइक पर एक से अधिक होने पर इतने का ही जुर्माना वसूला। 21 मार्च से लॉकडाउन के उघन करने वाले 2037 एफआईआर दर्ज करते हुए 2476 लोगों को आरोपी बनाया गया। ऐसे सभी लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादंवि का प्रकरण दर्ज किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो