scriptकटंगी के जंगल कोरोना संदिग्धों के छिपे होने की सूचना से मचा हड़कम्प, पुलिस ने छान मारा पूरा जंगल | coronavirus suspects are hiding in katangi forest police is on alert | Patrika News

कटंगी के जंगल कोरोना संदिग्धों के छिपे होने की सूचना से मचा हड़कम्प, पुलिस ने छान मारा पूरा जंगल

locationजबलपुरPublished: Apr 06, 2020 08:02:49 pm

Submitted by:

abhishek dixit

कटंगी के जंगल कोरोना संदिग्धों के छिपे होने की सूचना से मचा हड़कम्प, पुलिस ने छान मारा पूरा जंगल

COVID19: 51-year-old-man-death-due-to-coronavirus-in-tamilnadu

COVID19: 51-year-old-man-death-due-to-coronavirus-in-tamilnadu

जबलपुर. दमोह के तेंदूखेड़ा और कटंगी के बॉर्डर स्थित पहाड़ी वाले जंगल में कोरोना संदिग्धों के छिपने की सूचना पर रविवार को एसपी, एएसपी, एसडीओपी पाटन, आरआई सहित 100 का बल पहुंचा और पूरे जंगल को छान मारा। इस दौरान पहाड़ी की ड्रोन से फोटोग्राफी भी कराई गई। जंगल में कोई संदिग्ध तो नहीं मिला, अलबत्ता, वहां लकड़ी बीनने गए कुछ ग्रामीण ही मिले।

कटंगी स्थित निदान फाल की पहाड़ी में कुछ कोरोना पीडि़त छिपे हुए हैं। इस सूचना पर एसपी अमित सिंह, एएसपी शिवेश सिंह बघेल, एसडीओपी पाटन देवी सिंह, आरआई सौरव तिवारी व टीआई कटंगी राकेश तिवारी के साथ 100 का बल लेकर शाम चार बजे सर्चिंग करने पहुंचे। पहले निदान फाल के पास स्थित धर्मस्थल पहुंचे। यहां मौजूद लोगों से बातचीत करने के बाद चार टीमें बनाकर पूरी पहाड़ी की सर्चिंग कराई गई। ड्रोन से भी पहाड़ी की तस्वीरें ली गईं, लेकिन कोई संदिग्ध नहीं मिला। अंधेरा होने तक पहाड़ी की सर्चिंग में कुछ नहीं मिला। एसपी ने सोमवार को भी पहाड़ी सर्चिंग के निर्देश दिए हैं। इधर, शहर में लॉक डाउन में बेवजह घूमने वालों को कोतवाली पुलिस ने पर्ची थमाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो