जबलपुर

दो साल बाद कोरोना मुक्त हुआ मप्र का ये शहर, दुबई से आया था पहला संक्रमित

दो साल बाद कोरोना मुक्त हुआ मप्र का ये शहर, दुबई से आया था पहला संक्रमित
 

जबलपुरApr 06, 2022 / 10:33 am

Lalit kostha

Corona News

जबलपुर। कोरोना के मोर्चे पर लम्बी लड़ाई के बाद मंगलवार को शहर ने संक्रमण को मात दे दिया। प्रशासन के कोविड बुलेटिन के साथ वह खुशखबर आई, जिसका लोग अरसे से इंतजार कर रहे थे। एकमात्र बचे कोरोना मरीज को डिस्चार्ज सर्टिफिकेट देने के साथ ही शहर संक्रमण से मुक्त होने वाला प्रदेश का प्रमुख महानगर बन गया है।

खुश खबर: जिले में आखिरी कोरोना मरीज ने मंगलवार को संक्रमण को दी मात, अब कोई केस नहीं
अब हम भी कोरोना मुक्त, दो साल बाद शहर ने ली राहत की सांस

 

अब आगे भी जागरूक रहने की है जरूरत
शहर को करीब दो साल तक जकड़े रखे कोरोना से फौरी छुट्टी मिल गई है। मंगलवार को वह समय आया, जब जिले में कोई कोविड केस नहीं है। हम संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। अभी तक मिले कोरोना मरीज में बचे आखिरी संक्रमित को डिस्चार्ज करने की खबर जैसे ही मिली, शहर खूशी से झूम उठा। यह शहर के लोगों की जागरुकता थी कि पहले दौर में संक्रमण को ज्यादा पैर परसाने का मौका नहीं दिया। उसके बाद हालात बिगडऩे लगे तो संयम से संक्रमण को सिमटने पर मजबूर कर दिया।

दो महीने से कमजोर पड़ा
कोरोना की तीसरी लहर के बाद कमजोर पड़े संक्रमण की सांसें शहर में टूट चुकी हैं। इस साल फरवरी माह से ही कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे थे। लेकिन, रुक-रुक कर एक-दो केस सामने आ रहे थे। इसके कारण कोविड एक्टिव केस बने हुए थे। 29 मार्च, 2022 को एक पॉजिटिव (अभी तक में आखिरी) केस सामने आया था। इसके बाद एक भी नया संक्रमित जिले में नहीं मिला है।

 

दुबई से आया, 745 दिन रहा
शहर में कोरोना का पहला केस 20 मार्च, 2020 को मिला था। दुबई से लौटे व्यक्ति में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से अभी तक करीब 745 दिनों के दौरान संक्रमण में कई बार उतार-चढ़ाव आया। पहली लहर, फिर दूसरी लहर और तीसरी लहर के पीक में क्रमश: संक्रमितों की संख्या बढ़ती चली गई। पहली और दूसरी लहर के दौरान खौफनाक हालात बने। तब संक्रमण पर काबू पाने के लिए लम्बा लॉकडाउन भी हुआ।


कोरोना काल में अभी तक
– 67 हजार से अधिक लोग संक्रमण की जकड़ में आए
– 795 व्यक्तियों की कोविड से मौत रेकॉर्ड हुई है
– 5,666 एक्टिव केस सबसे ज्यादा इस वर्ष जनवरी में थे
– 968 संक्रमित सबसे ज्यादा एक दिन में एक फरवरी को डिस्चार्ज हुए थे

अब मात देने में भी आगे
प्रदेश में कोरोना का प्रवेश सबसे पहले शहर में हुआ था। एक साथ तीन पॉजिटिव केस मिलने पर प्रदेश में लॉकडाउन भी सबसे पहले शहर में लागू किया गया। लम्बे समय तक पाबंदियां झेलने के बाद अब संक्रमण को मात देने में भी शहर आगे हुआ है। प्रमुख महानगरों में कोविड शून्य शहर बना है।

 

Covid death report
IMAGE CREDIT: Surguja Corona death figure

अपनों का साथ छूटा, परिवार बिखरे
कोरोना ने पीक के दौरान जब कहर बरपाया तो अस्पतालों में बिस्तर से लेकर ऑक्सीजन का संकट गहरा गया। कई लोगों की मौत हो गई। इस त्रासदी में अपनों का साथ छूटा और कई परिवार बिखर गए। संक्रमण की फिलहाल विदाई के बाद अब लोग पुरानी डरावनी यादों को भूलने की कोशिश में है। स्थिति सामान्य होने के साथ आगे बढऩे की कोशिश शुरू हो गई है।

शहर में मंगलवार को कोई नया कोविड केस नहीं मिला। कोविड एक्टिव केस शून्य हो गए हैं। यह स्थिति बनी रहे, इसके लिए लोगों को आगे सावधानी रखना आवश्यक है।
– डॉ. संजय मिश्रा, क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य विभाग

Home / Jabalpur / दो साल बाद कोरोना मुक्त हुआ मप्र का ये शहर, दुबई से आया था पहला संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.