scriptजबलपुर के इन नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, प्रशासन की बढ़ी चिंता | covid-19 update | Patrika News

जबलपुर के इन नए इलाकों में पहुंचा कोरोना, प्रशासन की बढ़ी चिंता

locationजबलपुरPublished: May 24, 2020 08:38:58 pm

Submitted by:

reetesh pyasi

मई माह में बढ़ा मौतों का आंकड़ा

Corona Virus: महामारी में 'मनमानी', आयुर्वेदिक चिकित्सकों को बनाया बाबू

Corona Virus: महामारी में ‘मनमानी’, आयुर्वेदिक चिकित्सकों को बनाया बाबू

जबलपुर। संवदेनशील क्षेत्रों से सटी घनी बस्तियों के साथ ही नए इलाकों में कोरोना की बीते कुछ दिनों में दस्तक ने चिंता बढ़ा दी है। सूजी मोहल्ला, मोतीनाला, अधारताल, बेलबाग टोरिया, रांझी जैसी जगह और ग्रामीण क्षेत्रों में कुंडम तक नए संक्रमित मिले हैं। लॉकडाउन में ढिलाई के बाद बाहरी प्रदेशों से छात्र-छात्राओं, मजदूरों सहित अन्य लोग लगातार जिले में लौट रहे हैं। अब इनसे संक्रमण फैलने का खतरा बन रहा है। इसके अलावा कंटनमेंट क्षेत्र और पूर्व संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों के पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है। सराफा और रानीताल के सर्वोदय नगर कंटनमेंट क्षेत्र में ही थोड़ी राहत है।

मई में बढ़ा मौतों का आंकड़ा-
जिले में संक्रमण से पहली मौत 19 अप्रैल को हुई थी। लेकिन कोरोना कहर मई में बरपाा। इस महीने अभी तक कोरोना से नौ व्यक्ति दम तोड़ चुके है। बीते 20 दिन में यह सभी मौते हुई हैं। इसमें 23 मई को कोरोना से दम तोडऩे वाली उत्तर प्रदेश निवासी डेढ़ वर्षीय बच्ची भी शामिल है। इसके अलावा कोरोना को मात देने के दो दिन बाद ही सिहोरा तहसील निवासी एक महिला दूसरी बीमारियों से जिंदगी हार गई थी। जिले के रेकॉर्ड में दर्ज संक्रमण से नौ मौत में छह कोरोना हॉट स्पॉट के रहने वाले हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो