जबलपुर

जबलपुर में अबतक 66 प्रतिशत लोग लगवा चुके टीका, ये ब्लॉक रहा अव्वल

कोरोना का ‘सुरक्षा कवच’ लेने में शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी गजब का उत्साह

जबलपुरAug 28, 2021 / 03:45 pm

reetesh pyasi

Vaccination

जबलपुर। कोरोना से बचाव का टीका लगाने के लिए शुरुआत में शहरी लोग आगे आए। लेकिन अब ज्यादा सजग ग्रामीण नजर आ रहे हैं। जिले में अभी तक वैक्सीन लगाकर कोरोना का सुरक्षा कवच लेने में ग्रामीणजन आगे हैं। शहर में अभी तक करीब 66 प्रतिशत लोगों को ही कोरोना टीके की पहली डोज लगी है। जबकि इससे ज्यादा औसत से टीका ग्रामीण क्षेत्रों वाले जिले के चार ब्लॉक में लग चुका है। इसमें सबसे ज्यादा जिम्मेदारी पनागर ब्लॉक के लोगों ने दिखाई है। इस ब्लॉक में कोरोना की पहली और दूसरी डोज लगवाने वालेे लोगों का औसतन जिले में सबसे ज्यादा है। एक अनुमान के मुताबिक जिले टीके लिए पात्र आबादी के लगभग 66 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। बचे लोग भी टीका लगवा लें तो जल्द ही जिले को कोरोना से प्राथमिक सुरक्षा मिल जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शत्रुघन दाहिया के अनुसार शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को जल्दी पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सेकेंड डोज पर ज्यादा जोर
जिले की आबादी के बड़े हिस्से को कोरोना टीका की पहली डोज देने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग संबंधितों के फुल इम्यूनाइजेशन पर जोर लगा रहा है। इस प्रयास को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहर प्रवास के बाद और गति मिली है। बुधवार और गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाए जाने के बाद फुल इम्यूनाइज्ड व्यक्तियों का औसत बढ़कर 34 प्रतिशत हो गया है। जो कि फस्र्ट डोज लगा चुके लोगों(66 प्रतिशत) का लगभग आधा है। फस्र्ट डोज के बाद समय पूरा कर चुके बाकी लोगों को सेकेंड डोज लगाकर इनका फुल इम्यूनाजेशन पर स्वास्थ्य विभाग का फोकस है।
कोरोना से सुरक्षा का गणित
स्वास्थ्य विभाग का जिले में लगभग 21 लाख व्यक्तियों को कोरोना टीका लगाने का लक्ष्य है। इसमें लगभग तेरह लाख अस्सी हजार व्यक्तियों को पहला टीका लग चुका है। जिले में मतदाताओं की संख्या लगभग साढ़े 18 लाख है। इस आंकड़े के लिहाज से अब पांच लाख व्यक्ति ही कोरोना टीके की पहली डोज से दूर हैं। जिले में हुए सीरो सर्वे में लगभग 30 प्रतिशत लोगों में कोरोना के विरुद्ध एंटीबॉडी पायी गई थी। एंटीबॉडी और वैक्सीनेटेड आबादी को जोडऩे पर जिले में बड़ी आबादी को अभी कोरोना से प्रारंभिक सुरक्षा है। इसे वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कमजोर होने का कारण भी माना जा रहा है।

Home / Jabalpur / जबलपुर में अबतक 66 प्रतिशत लोग लगवा चुके टीका, ये ब्लॉक रहा अव्वल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.