scriptघटिया ओपन कैप में दरारें, स्टोर किया गेहूं खतरे में | Cracks in poor open cap, stored wheat in danger | Patrika News

घटिया ओपन कैप में दरारें, स्टोर किया गेहूं खतरे में

locationजबलपुरPublished: Jul 08, 2019 02:11:08 am

Submitted by:

mukesh gour

लालपुरा में गेहूं के भंडारण के लिए बना था, पहली ही बारिश में गुणवत्ता की खुली पोल

Saikhera open cap emptied for storage, 30 thousand tons of space vacat

Saikhera open cap emptied for storage, 30 thousand tons of space vacat

जबलपुर/मझौली. अनाज भंडार के लिए बनाए गए ओपन कैप कितने घटिया क्वॉलिटी के हैं, यह सिहोरा से पांच किलोमीटर दूर दर्शनी गांव के आगे लालपुरा में देखा जा सकता है। अनाज भंडारण के बाद पहली ही बारिश में ओपन कैप के पिलर में जगह-जगह दरार फूट गई। स्थिति यह है कि पिलर कभी भी धंसक सकते हैं। ऊपर से बारिश का पानी ओपन कैप में जगह-जगह भरा हुआ है। इतना सब होने के बावजूद विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की फ्रिक नहीं है कि उनकी लापरवाही से तीन लाख क्विंटल गेहूं बर्बाद हो सकता है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीदी के गेहूं के सुरक्षित भंडारण के लिए मप्र वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन ने लालपुरा ग्राम में ओपन कैप बनवाया था। समर्थन मूल्य पर सिहोरा-मझौली तहसील की समितियों सहित आसपास की दूसरी तहसीलों का गेहंू यहां भंडारण के लिए रखा गया है। ओपन कैप के निर्माण के साथ ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन अधिकारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया। छह दिन पहले हुई बारिश के बाद ओपन कैप के पिलर की छपाई उधड़ गई। साथ ही पिलर में जगह-जगह दरारें आ गई हैं। इतना ही नहीं ओपन कैप के आसपास के एरिया में बारिश का पानी भर गया है।
तत्कालीन कलेक्टर ने लगाई थी फटकार, रोक दिया था भुगतान
ओपन कैप के निर्माण के समय निरीक्षण के दौरान तत्कालीन कलेक्टर छवि भारद्वाज ने निर्माणाधीन ओपन कैप के ठेकेदार और सम्बंधित अधिकारियों को निर्माण की घटिया क्वॉलिटी के चलते फटकार लगाई थी, साथ ही ठेकेदार का भुगतान भी रोक दिया था। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी झांकने तक नहीं गए। घटिया क्वॉलिटी से बन%
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो