कोतवाली सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि फारार बुकी दिलीप खत्री कार एमपी 20 सीके 5059 में बुकी राहुल चन्ना के साथ कहीं जा रहा है। यह पता चलते ही पुलिस टीम ने कार की घेराबंदी की और उसे कछियाना चौराहे पर रोका। पुलिस ने कार की जांच की, तो उसमें दिलीप नहीं मिला। पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम सुखसागर वैली ग्वारीघाट निवासी राहुल चन्ना बताया। पुलिस के राहुल के मोबाइल फोन जांचे, तो उसकी वॉट्सएप चैट में क्रिकेट सट़्टे का लेखा जोखा मिला। वहीं मोबाइल में संदीप 69 नाम से एक नम्बर सेव मिला। उस नम्बर पर भी राहुल द्वारा स्क्रीन शॉट और क्रिकेट सट्टे का हिसाब किताब भेजा गया था। वहीं गुड्डू ऑफ के नाम से सेव नम्बर में भी स्क्रीन शॉट, आईडी पासवर्ड, क्रिकेट सट्टे का हिसाब किताब भेजा गया था।
राहुल के घर में मिला लैपटॉप
इसके बाद पुलिस ने राहुल के सुखसागर िस्थत घर पर दबिश दी। घर में जांच के दौरान पुलिस को एक लैपटॉप हाथ लग गया। टीम ने उसकी जांच की, तो उसमें गूगल क्रोम की हिस्ट्री में कई क्रिकेट एप के लॉगइन मिले। जिसे राहुल आईडी पासवर्ड के जरिए लॉगइन करता था। पुलिस टीम ने राहुल से उसका मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और दस हजार रुपए नकद जब्त किए।
इसके बाद पुलिस ने राहुल के सुखसागर िस्थत घर पर दबिश दी। घर में जांच के दौरान पुलिस को एक लैपटॉप हाथ लग गया। टीम ने उसकी जांच की, तो उसमें गूगल क्रोम की हिस्ट्री में कई क्रिकेट एप के लॉगइन मिले। जिसे राहुल आईडी पासवर्ड के जरिए लॉगइन करता था। पुलिस टीम ने राहुल से उसका मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और दस हजार रुपए नकद जब्त किए।
संदीप के पास जा रहा था हिसाब किताब करने
पूछताछ के दौरान राहुल ने बताया कि वह कछियाना निवासी संदीप जैन उर्फ संदीप 69 के पास हिसाब किताब करने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम ने राहुल को लेकर संदीप के घर पहुंची। जहां संदीप को पकड़ा। पुलिस ने संदीप के मोबाइल फोन की वॉट्सएप हिस्ट्री जांची, तो उसमें एक नम्बर सेवा मिला। जिसमें दिलीप मुरली नाम लिखा था। उसमें वाॅट्सएप के जरिए संदीप और दिलीप के बीच क्रिकेट सट्टे के लेनदेन की बातचीत होती थी। वहीं उसके पास मिले लैपटॉप में भी क्रिकेट सट्टे की कई जानकारियां मिलीं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। राहुल चन्ना के खिलाफ बलवा कर मारपीट, अवैध वसूली, सट्टा एक्ट के पांच तथा संदीप जैन के खिलाफ जुआ-सट्टा, तथा धोखाधड़ी के चार अपराध दर्ज हैं।
पूछताछ के दौरान राहुल ने बताया कि वह कछियाना निवासी संदीप जैन उर्फ संदीप 69 के पास हिसाब किताब करने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम ने राहुल को लेकर संदीप के घर पहुंची। जहां संदीप को पकड़ा। पुलिस ने संदीप के मोबाइल फोन की वॉट्सएप हिस्ट्री जांची, तो उसमें एक नम्बर सेवा मिला। जिसमें दिलीप मुरली नाम लिखा था। उसमें वाॅट्सएप के जरिए संदीप और दिलीप के बीच क्रिकेट सट्टे के लेनदेन की बातचीत होती थी। वहीं उसके पास मिले लैपटॉप में भी क्रिकेट सट्टे की कई जानकारियां मिलीं, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। राहुल चन्ना के खिलाफ बलवा कर मारपीट, अवैध वसूली, सट्टा एक्ट के पांच तथा संदीप जैन के खिलाफ जुआ-सट्टा, तथा धोखाधड़ी के चार अपराध दर्ज हैं।