घाना के निजी स्कूल में दिखा मगरमच्छ, रेस्क्यू कर परियट नदी में छोड़ा
घाना के सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास की घटना
पहले गोशााला में दिए थे अंडे
इसके पहले मगरमच्छ ने परियट नदी के पास गांव की एक गोशाला में अंडे दिए थे। जिससे गांव में दहशत फैल गई थी। यहां मगरमच्छ अंडे देने के बाद रात के समय आते थे। हलांकि मगरमच्छ ने अन्य जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाया। इसकी खबर वन विभाग के अमले को दी गई। बाद मे अंडे से बच्चे निकल आए थे। जिन्हें रेस्क्यू करके नदी के पास छोड़ दिया गया था।
घाना के सेंट फ्रांसिस स्कूल के पास की घटना
पहले गोशााला में दिए थे अंडे
इसके पहले मगरमच्छ ने परियट नदी के पास गांव की एक गोशाला में अंडे दिए थे। जिससे गांव में दहशत फैल गई थी। यहां मगरमच्छ अंडे देने के बाद रात के समय आते थे। हलांकि मगरमच्छ ने अन्य जानवरों को नुकसान नहीं पहुंचाया। इसकी खबर वन विभाग के अमले को दी गई। बाद मे अंडे से बच्चे निकल आए थे। जिन्हें रेस्क्यू करके नदी के पास छोड़ दिया गया था।
जंगल में छोड़े गए 25 सांप नागपंचमी पर सेपरों से पकड़े गए सांपों को वेटरनरी अस्पताल में इलाज के बाद बुधवार को शहर के विभिन्न जंगलों में छोड़ा गया। नागपंचमी के दिन 78 सांपों को सेपरों से पकड़कर वन विभाग की ओर से वेटरनरी चिकित्सकों के पास लाया गया था।