जबलपुरPublished: Jul 25, 2023 05:07:44 pm
Lalit kostha
गार्डन की ग्रिल में फैला करंट, 13 साल के बच्चे की मौत
जबलपुर। वो अपने घर के बाहर बने गार्डन के पास साइकिल चला रहा था। साइकिल चलाते चलाते उसकी इच्छा गार्डन में बने मंदिर जाने की हुई। तब उसने जूत उतारे, साइकिल गार्डन की दीवार से टिकाई और फिर मंदिर की परिक्रमा करने लगा। लेकिन उसे क्या पता था कि वह मंदिर की अंतिम परिक्रमा कर रहा है। उसका हाथ अचानक मंदिर के बाहर लगी ग्रिल पर लग गया, जिसमें करंट था। वो अपने आप को छुड़ा नहीं पाया और तड़पने लगा। पास ही एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो उसने आनन-फानन में उसे करंट से दूर किया। अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बच्चे ने दम तोड़ दिया। ये नजारा सोमवार देर रात विजय नगर स्थित एक अपार्टमेंट में देखने मिला।