scriptडांसिंग अंकल के बाद अब इस लड़की का डांस वीडियो मचा रहा धूम | Dabbu Uncle Dance latest video | Patrika News

डांसिंग अंकल के बाद अब इस लड़की का डांस वीडियो मचा रहा धूम

locationजबलपुरPublished: Jun 07, 2018 11:34:53 am

Submitted by:

Lalit kostha

डांसिंग अंकल के बाद अब इस लड़की का डांस वीडियो मचा रहा धूम
 

Dabbu Uncle Dance Sanjeev

Dabbu Uncle Dance Sanjeev

जबलपुर। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर डांसिंग प्रोफेसर, डांसिंग गोविंदा और डांसिंग अंकल के नाम से विदिशा के प्रो. श्रीवास्तव अपने डांस के कारण वायरल होकर छाए हुए हैं। शादी समारोह के दौरान गोविंदा के गानों पर डांस करने वाले प्रोफेसर के वायरल होने वाले इस वीडियोज के बाद से वह पूरे देश में फेमस हो चुके हैं। उनकी तरह ही शहर में एेसे कई आर्टिस्ट हैं, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सिर्फ डांस ही नहीं, बल्कि सिंगिंग, एक्टिंग और पेंटिंग के हुनर को लोगों तक पहुुंचाने के लिए वे वीडियोज मेकिंग का कर रहे हैं। वहीं कुछ एेसे सीक्रेट सुपरस्टार्स हैं जो कि डांसिंग अंकल की तरह खुद की कला को वीडियोज में कैद कर रहे हैं, ताकि उन्हें वायरल किया जा सके।

about news-

डांस वीडियो हिट होने के बाद सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा
अभी और भी हैं शहर में कई ‘छिपे रुस्तम’

 

सिंगिंग को मिल जाए प्रमोशन शहर के प्रदीप पाण्डे एेसे आर्टिस्ट हैं, जो कि सिंगिंग के फील्ड से जुड़े वीडियोज अक्सर बनाना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं फेसबुक पर अपने गानों का लाइव करना भी कभी मिस नहीं करते। वे कहते हैं सोशल मीडिया एक एेसा माध्यम आर्टिस्ट के लिए बन चुका है, जहां वे वायरल होकर ही फेमस हो सकते हैं। वे बेस्ट गानों को रिकॉर्ड कर रहे हैं, ताकि वायरल के जरिए सिंगिंग को प्रमोशन मिल जाए। चंद पलों में बनती तस्वीर हो वायरल सिटी पेंटिंग आर्टिस्ट अक्षय मेहदीरत्ता ने बताया कि वे अपने टैलेंट को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए डिजिटली प्लेटफॉर्म का अधिक चुनना पसंद करते हैं। वे कहते हैं कि पेंटिंग और स्केचिंग के दौरान पोट्रेट पर फोकस ज्यादा रहता है। इसके चलते एेसी वीडियोज को बनाते हैं, जिसमें चंद मिनट में तैयार होती होने वाली तस्वीर वायरल हो सके।

सबसे ज्यादा देखे जाते हैं डांस वीडियोज
बैली एक एेसा डांस फॉर्म है, जो दिखने में जितना आसान लगता है, सीखने और परफॉर्मेंस में उतना ही मुश्किल। बैली डांस को वायरल करके लोगों को सिखाने और उन तक पहुंचाने का काम बैली डांस एक्सपर्ट पल्लवी कर रही हैं। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर डांस के वीडियोज ही सबसे ज्यादा देखे जाते हैं। एेसे में खुद डांस के वीडियोज हमेशा सोशली शेयर करती हैं, ताकि वायरल होने के साथ यह लोगों को सिखाने के काम आ सके।

गली क्रिकेट वीडियोज में 5.2k व्यूज
कॉमेडीज वीडियोज और प्रैंक वीडियोज के जरिए हंसीपीडिया ग्रुप के वीडियोज रिकॉर्ड करते हैं। ग्रुप के कामेश सोंधिया ने बताया कि वे अपने दोस्तों के साथ मिलकर अक्सर वीडियोज बनाते हैं। फिलहाल उन्होंने स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए देश का हाल वीडियो शूट किया था। कामेश बताते हैं वायरल होने की तैयारी पूरी है, अभी उन्हें गली क्रिकेट और गल्र्स वर्सेज बॉयज फाइट में ५.२के और ५.४के व्यूज मिल चुके हैं।

सिंगिंग को मिल जाए प्रमोशन शहर के प्रदीप पाण्डे एेसे आर्टिस्ट हैं, जो कि सिंगिंग के फील्ड से जुड़े वीडियोज अक्सर बनाना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं फेसबुक पर अपने गानों का लाइव करना भी कभी मिस नहीं करते। वे कहते हैं सोशल मीडिया एक एेसा माध्यम आर्टिस्ट के लिए बन चुका है, जहां वे वायरल होकर ही फेमस हो सकते हैं। वे बेस्ट गानों को रिकॉर्ड कर रहे हैं, ताकि वायरल के जरिए सिंगिंग को प्रमोशन मिल जाए। चंद पलों में बनती तस्वीर हो वायरल सिटी पेंटिंग आर्टिस्ट अक्षय मेहदीरत्ता ने बताया कि वे अपने टैलेंट को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए डिजिटली प्लेटफॉर्म का अधिक चुनना पसंद करते हैं। वे कहते हैं कि पेंटिंग और स्केचिंग के दौरान पोट्रेट पर फोकस ज्यादा रहता है। इसके चलते एेसी वीडियोज को बनाते हैं, जिसमें चंद मिनट में तैयार होती होने वाली तस्वीर वायरल हो सके।

सिंगिंग को मिल जाए प्रमोशन
शहर के प्रदीप पाण्डे एेसे आर्टिस्ट हैं, जो कि सिंगिंग के फील्ड से जुड़े वीडियोज अक्सर बनाना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं फेसबुक पर अपने गानों का लाइव करना भी कभी मिस नहीं करते। वे कहते हैं सोशल मीडिया एक एेसा माध्यम आर्टिस्ट के लिए बन चुका है, जहां वे वायरल होकर ही फेमस हो सकते हैं। वे बेस्ट गानों को रिकॉर्ड कर रहे हैं, ताकि वायरल के जरिए सिंगिंग को प्रमोशन मिल जाए।

चंद पलों में बनती तस्वीर हो वायरल
सिटी पेंटिंग आर्टिस्ट अक्षय मेहदीरत्ता ने बताया कि वे अपने टैलेंट को बढ़ावा देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए डिजिटली प्लेटफॉर्म का अधिक चुनना पसंद करते हैं। वे कहते हैं कि पेंटिंग और स्केचिंग के दौरान पोट्रेट पर फोकस ज्यादा रहता है। इसके चलते एेसी वीडियोज को बनाते हैं, जिसमें चंद मिनट में तैयार होती होने वाली तस्वीर वायरल हो सके।

ट्रेंडिंग वीडियो