scriptमां दुर्गा का चालीसा पाठ करना शुभ होगा, आज मिलेगा इनको वैभव- पंचांग | daily puja vidhi at home with shubh muhurat | Patrika News

मां दुर्गा का चालीसा पाठ करना शुभ होगा, आज मिलेगा इनको वैभव- पंचांग

locationजबलपुरPublished: Jan 29, 2019 09:59:58 am

Submitted by:

Lalit kostha

मां दुर्गा का चालीसा पाठ करना शुभ होगा, आज मिलेगा इनको वैभव- पंचांग

annapurna mata ki puja vidhi or upay in hindi

annapurna mata ki puja vidhi or upay in hindi

जबलपुर। शुभ विक्रम संवत् : 2075, संवत्सर का नाम : विरोधकृत्, शाके संवत् : 1940, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: ज: उलाव्वल 22, अयन : उत्तरायण, ऋतु : शिशिर,
मास : माघ, पक्ष : कृष्ण
तिथि – रिक्ता तिथि नवमी रात्रि 6.56 तक उपरंात नंदा तिथि दशमी रहेगी। रिक्ता तिथि मे मागलिक कार्य संपादित नही किये जाते है,परंतु लग्र शुध्दि तथा समय शुध्दि होने पर शुुभ मागलिक कार्य संपन्न किये जा सकते है। इस तिथि मे विग्रह,आखेट, शस्त्रनिर्माण, शिव दुर्गा पूजन तथा औषधि निर्माण से जुड़े कार्य अत्यंत शुभ तथा सुखद माने जाते है।
योग- प्रात: 10.54 तक गंड़ उपरंात वृध्दि योग रहेगा। योग गणना के आधार पर गंड़ योग शुभ नही है।
विशिष्ट योग- श्रीवत्स उपयोग के साथ दोपहर तक का समय शुभ कार्यो हेतु अनुकूल रहेगा, दोपहर उपरंात समय सामान्य है।
करण- सूर्योदय काल से तैतिल उपरंात गर तदनंतर वणिज करण का प्रवेश होगा। करण गणना सामान्य है।


नक्षत्र- मिश्रसंज्ञक नक्षत्र विशाखा रात्रि 7.22 तक उपरंंात अनुराधा नक्षत्र रहेगा। विशाखा नक्षत्र मे पदार्थ संग्रह, अलंकार,कारीगरी,चित्रकारी औषधिसेवन, यात्रा, क्रयविक्रय जैसे कार्य संपादित किये जा सकते है,वही अनुराधा नक्षत्र मे विवाह, वेदारंभ, पत्रलेखन, सेवारंंभ जैसे कार्य अत्यंत शुंभ तथा मंगलकारी माने जाते है।
शुभ मुहूर्त – आज नामकरण, प्रसूति स् नान, नामकरण, वाद्यकलारंभ, वरकन्यावरण, वधूप्रवेश, आभूषण निर्माण, धान्यछेंदन, आवेदन पत्र लेखन के लियें दिन शुभ है।
श्रेष्ठ चौघडि़ए – आज प्रात: 9.00 से 10.30 चर एवं 10.30 से 1.30 लाभ,अमृत एवं रात्रि 7.30 से 9.00 लाभ की चौघडिय़ा अत्यंत शुभ तथाा श्रेष्ठ मानी जाती है।
व्रतोत्सव- आज : माघ माास की रिक्ता तिथि नवमी मे भगवती दुर्गा का पूजन अत्यंत कल्याणकारी माना जाता है।


चन्द्रमा : दोपहर 1.23 तक तुला राशि मे उपरंात मंगल प्रधान राशि वृश्चिक राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन: सूर्य के मकर राशि मे गुरू वृश्चिक राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर ििस्थत है सूर्य का श्रवण नक्षत्र मे संचरणरहेगा ।
दिशाशूल: आज का दिशाशूल उत्तर दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है । चंद्रमा का वास पश्चिम दिशा मे है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल: दोपहर 3.00.00 से 4.30.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज जन्मे वालको का नामाक्षर ती,तू,ते,ता अक्षर से आरंभ कर सकते है। विशाखा नक्षत्र मे जन्मे वालको की राशि तुला होगी, राशि स्वामी शुक्र तथा रजतपाद पाया मे जन्म माना जायेगा तुला राशि के जातक प्राय: सुंदर,मननशील, आध्यात्मिक, सरल, विनोदी स्वभाव, सुधारवादी, दार्शनिक, लोकप्रिय, कलाप्रेमी तथा व्यापार की कला मे अत्यंत निपुण होते है। जीवन मे ेसकारात्मकता का प्रभाव रहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो