जबलपुरPublished: Jun 29, 2023 12:50:04 pm
Lalit kostha
Breaking news : दमोह-कटनी रेल मार्ग बाधित, सलैया के पास पुल की मिट्टी बही, ट्रेनें रुकीं - देखें वीडियो
कटनी। नरसिंहपुर रेल मार्ग में पुलिया की मिटटी बहने के बाद आज कटनी दमोह रेल खंड में बारिश के चलते रेल यातायात प्रभावित हुआ है। एक छोटे पुल की मिटटी बारिश में बह गई है. जिसके बाद ट्रेनें कई स्टेशनों में कड़ी रह गई हैं। हालाँकि रेल प्रशासन ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।