जबलपुरPublished: Nov 30, 2021 12:44:05 pm
Manish Gite
पुराने कोच से 1.7 मीटर ज्यादा लंबे, पमरे इस ट्रेन के रैक में लगाने जा रहा है जर्मन तकनीक के कोच
जबलपुर. जबलपुर-अजमेर के बीच चलने वाली वाली दयोदय एक्सप्रेस (1181/82) जल्द ही 200 किलोमीटर प्रतिघंटा (200 Km/h) की गति से दौड़ने लगेगी। पश्चिम मध्य रेल ट्रेन के पुराने रैक को जर्मन तकनीक से बने नए कोच से रिप्लेस करने जा रहा है। जर्मन तकनीक के ये एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) कोच, पुराने डिब्बों से 1.7 मीटर लंबे है। इससे ट्रेन में उपलब्ध सीट की संख्या भी बढ़ जाएगी।