scriptमिली एक लाश जिसने इलाके में फैला दी सनसनी | dead body Sensation spread in the area | Patrika News

मिली एक लाश जिसने इलाके में फैला दी सनसनी

locationजबलपुरPublished: May 19, 2018 04:03:53 pm

Submitted by:

amaresh singh

थाना रांझी अंतर्गत सेक्टर वन चक्की चौराहा व्हीकल स्टेट बाजार के पास बजरंग नगर में एक लाश मिली है।

dead body

dead body

जबलपुर। थाना रांझी अंतर्गत सेक्टर वन चक्की चौराहा व्हीकल स्टेट बाजार के पास बजरंग नगर में एक लाश मिली है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। लाश के बारे में तरह-तरह की संभावनाएं जताई जा रही है। अज्ञात मृतक की उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष है। मृत प्रौढ़ व्यक्ति के मृत अवस्था में इस तरह मिलने से हड़कंप मच गया। प्रौढ़ के बदन पर हल्की गुलाबी रंग की शर्ट लाल रंग की बनियान, स्लेटी रंग का चौकड़ी वाला फुल पैंट पहने हुए रोड किनारे मृत पड़ा हुआ मिला। बदन पर कोई जाहिरा चोट के निशान नहीं है। कद लगभग 5 फुट 8 इंच रंग सावला हल्की चांद निकली है। एफएसएल टीम की उपस्थिति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए अज्ञात मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी है।

गायब मिले डॉक्टर
विक्टोरिया जिला अस्पताल में अराजकता शुक्रवार को उस वक्त खुलकर सामने आई, जब कलेक्टर छबि भारद्वाज अचानक जायजा लेने पहुंचीं। सुबह-सुबह अस्पताल पहुंची कलेक्टर ने विभागों का दौरा शुरू किया, तो ओपीडी के सामने मरीजों की लाइन लगी थी और चिकित्सक सीट से गायब थे। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले पांच चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। मरीजों से मिलकर उपचार और दवा वितरण की जानकारी ली। इस दौरान मिली शिकायतों से कलेक्टर इतनी नाराज हुई कि उन्होंने शाम को ही अस्पताल से जुड़े सभी अधिकारियों की बैठक बुलाने के निर्देश दिए। उसमें सभी को डांट लगाई। अस्पताल के कायाकल्प के लिए कई अहम निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मुरली अग्रवाल, डॉ. एके सिन्हा, डॉ. संजय जैन, डॉ. वीरेंद्र धमंडे, डॉ. संजय मिश्रा उपस्थित थे।

ये मिले अनुपस्थित
नेत्र विभाग में डॉ. अमरराज सोनकर, डॉ. डी.पी. गूजर, डॉ. सलभ श्रीवास्तव। मानसिक रोग विभाग में डॉ. रमेश बुरारिया और डॉ. स्वाति मुखर्जी।


बैठक में निर्णय
ऑपरेशन थिएटर में एयर एक्सटेंशन और प्रेशर सिस्टम और रुफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगेगा।
अस्पताल में होने वाले ऑपरेशन की विभागवार सूची प्रतिदिन कलेक्टर को प्रेषित करना होगा।
साफ-सफाई और व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए अलग-अलग डॉक्टर पर जिम्मेदारी तय होगी।
अस्पताल की प्रस्तावित एक्सटेंशन, वन स्टॉप और डीडीआरपी भवनों के निर्माण की समीक्षा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो