दर्ज था चोरी का अपराध जानकारी के अनुसार सिंधी केम्प निवासी अजय चौधरी उर्फ अज्जू के खिलाफ आरपीएफ ने वर्ष 2018 में चोरी का माल खी का अपराध दर्ज किया था। उसके खिलाफ रेलवे कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया। 24 जुलाई को आरपीएफ की टीम अजय के घर पहुंची और उसे वारंट के तहत गिरफ्तार कर लिया। उसे रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
सुबह बिगड़ा स्वास्थ्य, ले गए अस्पताल गुरुवार सुबह अजय का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया। हालत गंभीर होने लगी। यह देखते ही जेल अधिकारियों द्वारा तड़के लगभग साढ़े पांच बजे उसे मेडिकल अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस मेडिकल पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा।
मारपीट का आरोप, दोषियों पर कार्रवाई की मांग परिजन और अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि आरपीएफ के अधिकारियों और जवानों द्वारा अजय से मारपीट की गई। जिसके चलते उसे अंदरूनी चोटें आई और उसकी मौत हुई। एएसपी गोपाल खाण्डेल ने मामले की जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।