जबलपुर

वेस्ट मैटेरियल से सजाए अपना घर और गार्डन, अपनाएं ये टिप्स

पुरानी पिचकारी और तेल के डब्बों से सजा दी हरी-भरी बगिया, घर के वेस्ट सामानों से चमका दिया घर का गार्डन

जबलपुरMar 19, 2019 / 01:46 am

abhishek dixit

Waste Management

जबलपुर. पुरानी पिचकारियां, शैंपू की बोतल, तेल का जार और कुकीज के डब्बे जैसी कुछ चीजों का इस्तेमाल करने के बाद आप उसे अक्सर फेंक देते हैं, लेकिन शहर के कुछ लोग इन्हीं चीजों से यूजफुल चीजें बनाकर उन्हें काम में ले रहे हैं। इन चीजों का उपयोग कर घर की बगिया को सजा रहे हैं। ऐसा ही कुछ शहर की ममता यादव ने किया हुआ है। एक कॉलेज में वह बतौर लाइब्रेरियन के रूप में पदस्थ हैं। प्रकृति प्रेम भी जबरदस्त है। यही वजह है कि उन्होंने घर के बेकार पड़े सामानों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें नया रूप दिया और उनमें हरे-भरे पौधे सजाकर घर आंगन को भी हरा भरा कर दिया है। शांति नगर निवासी ममता बताती है कि उन्होंने छत, बालकनी और सीढिय़ों में इसी तरह वेस्ट मटेरियल चीजों से प्लांटर्स बनाए हैं। यह प्लांटर्स देखने में खूबसूरत भी है और बेकार पड़ी चीजें काम भी आ गई। उनका कहना है कि अब जब भी उनके घर कोई आता है तो यह आइडिया लेकर जाता है और अपने घर को भी इसी तरह सजाने की कोशिश करता है।

कलर पेंटिंग करके दिया नया रूप
ममता बताती हैं कि उन्होंने वेस्ट पड़े हुए डिब्बों को रंग रोगन करके नया जैसा रूप दे दिया है। उन्हें हैंगिंग प्लांटर्स बनाए और वॉल पर टंगा दिया। यह खूबसूरत लुक देता है। इन इनोवेटिव प्लांटर्स को तैयार करने में उन्हें तकरीबन डेढ़ महीने का वक्त लगा। वे बताती हैं कि उन्हें हर छठ के मौके पर कई तरह के बांस की डोलची मिली थी, जिसका भी उन्होंने इस्तेमाल किया और उसे भी प्लांटर्स बना दिया। इसके अलावा करवा चौथ में इस्तेमाल किए जाने वाले करवों को भी उन्होंने ऐसा ही रूप दिया है।

इन चीजों से तैयार कराए हैंगिंग प्लांटर्स
– ऑयल का जार
– प्लास्टिक का डिब्बा
– प्लास्टिक का पाइप
– की-हैंगिंग स्टैंड
– कोल्ड ड्रिंक्स की प्लास्टिक बॉटल्स
– कुकीज का डिब्बा
– पुरानी पिचकारी
– हरछठ में गिफ्ट के तौर पर मिलने वाली बांस की डोलची।

Home / Jabalpur / वेस्ट मैटेरियल से सजाए अपना घर और गार्डन, अपनाएं ये टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.