scriptइस लाइट से गजब का सुंदर दिखता है घर, इस शहर में बढ़ा ट्रेंड | decorative lights for home | Patrika News

इस लाइट से गजब का सुंदर दिखता है घर, इस शहर में बढ़ा ट्रेंड

locationजबलपुरPublished: Nov 10, 2018 11:43:19 am

Submitted by:

Lalit kostha

इस लाइट से गजब का सुंदर दिखता है घर, इस शहर में बढ़ा ट्रेंड

decorative lights for home

decorative lights for home

जबलपुर। मॉडर्न लाइफ स्टाइल का एक हिस्सा घरों का इंटीरियर भी है, इसलिए कई लोग ऐसे हैं जो हर साल अपने घर को नया रूप देना पसंद करते हैं। घरों में इंटीरियर को लेकर नए इनोवेटिव आइडियाज यूज किए जा रहे हैं। कोई वॉल कलर चेंज करता है तो कोई घर के पूरे इंटीरियर को ही बदल देता है। यदि आप भी कुछ चेंज चाहते हैं तो आसान तरीकों से अपने घर का कलेवर बदल सकते हैं। इस बार मोटिफ और ट्रेडिशनल इंटीरियर का टे्रंड ज्यादा है।

news facts

घर के इंटीरियर को नया लुक देने के लिए अपना सकते हैं यह ट्रेंड
मोटिफ व आकर्षक लाइट्स से चमक उठेंगी दीवारें

वॉल में मोटिफ का इस्तेमाल
पहले वॉल पर केवल वॉलपेपर लगाकर उसे खूबसूरत बनाया जा रहा था, लेकिन अब कई नई चीजें आ गई हैं। इंटीरियर डिजाइनर नीरजा कलंत्रे ने बताया कि इन दिनों सबसे ज्यादा मोटिफ पसंद किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एक वॉल पर बड़े साइज के मोटिफ बनाए जा रहे हैं। इनमें मूर्ति, नेचर, फोक आर्ट या ट्रेडिशनल आर्ट बनवाया जा रहा है। कुछ मोटिफ ऐसे हैं, जो रूम में मौजूद चीजों से मेल खाते हैं, जिससे ड्रॉइंग रूम का अलग ही लुक लगता है।

दीवारों पर नए रंग कर रहे पसंद
दीवारों पर रंगों की बात की जाए तो अब ट्रेडिशनल रंगों को छोडकऱ नए रंगों की ओर लोग जा रहे हैं। इन दिनों वॉल कलर के लिए ग्रे, मस्टर्ड कलर, टक्र्वाइश ब्ल्यू पसंद किए जा रहे हैं। कर्टन्स की बात की जाए तो आजकल प्लेन कर्टन्स डिमांड में हैं। इनमें ब्राइट कलर कर्टन्स का इस्तेमाल किया जा सकता है।

बच्चों का रूम ज्योमेट्रिकल
पहले की बात की जाए तो बच्चों की पहली पसंद कार्टून कैरेक्टर होते थे। इस कारण वे अपने डे्रसेज से लेकर रूप में भी कार्टून कैरेक्टर को स्पेस देते थे। अब पसंद बदल गई है। कार्टून कैरेक्टर अभी भी पसंद किए जाते हैं, लेकिन इंटीरियर डिजाइनिंग की बात की जाए तो अब ज्योमेट्रिकल डिजाइनिंग की जा रही है। ज्योमेट्री के आकारों से शेल्फ और बुक शेल्फ तैयार किए जा रहे हैं।

लाइट्स से रोशन करें
रंगीन कांच के कंटेनर में टी-लाइट्स रखकर ड्रॉइंग रूम या डाइनिंग रूम की सीलिंग से लटका दें। इससे घर को यूनीक लुक मिलेगा।
पेपर लालटेन से आप अपने घर को सजा सकते हैं। दिखने में खूबसूरत होने के साथ ही यह अच्छी रोशनी बिखेरते हैं।
मार्केट में इलेक्ट्रिक लाइट्स की कई वैरायटी आ रही हैं, जिनका इस्तेमाल कर घर को और भी खूबसूरत बना सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो