जानकारी के अनुसार सीबीआई की छापेमार कार्रवाई सफाई ठेके में हुए भ्रष्टाचार को लेकर हुई है, इस कार्रवाई में करीब १५ अधिकारी-कर्मचारियों की टीम है, बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम को सेनेटरी इंस्पेक्टर अभय परिहार और सीईओ सुब्रत पॉल के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी, जिसके चलते २८ जुलाई को सीबीआई की टीम दो गाडिय़ों से दनदानाती हुई आई, और आते ही तुरंत छापेमार कार्रवाई कर दी गई।
फिलहाल खंगाल रहे दस्तावेज
टीम के सदस्यों द्वारा कैंट बोर्ड के दफ्तर में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं, चूंकि अभी कार्रवाई शुरू हुए कुछ ही समय बीता है, ऐसे में अभी कोई भी अधिकारी कर्मचारी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, जैसे ही कोई अपडेट आएगा आपको इसी खबर में पूरी जानकारी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : 1200 करोड़ में बन रहे 6 मेडिकल कॉलेज, हजारों स्टूडेंट बनेंगे डॉक्टर, देखें लिस्ट
सीबीआई की टीम में आए सभी सदस्यों ने आते ही सेनेटरी इंस्पेक्टर अभय परिहार और सीईओ सुब्रत पॉल के खिलाफ दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है, जांच में अभी कोई तथ्य सामने नहीं आए हैं, लेकिन जांच से पता चल रहा है कि टीम को जरूर बड़े घपले की शिकायत मिली है, ऐसे में कोई बड़ा भ्रष्टाचार का मामला सामने आ सकता है। फिलहाल सभी की निगाह इस कार्रवाई पर टिकी है।