जबलपुरPublished: Nov 09, 2023 06:13:53 pm
prashant gadgil
सर्वाधिक एनटीपीसी से ली गई बिजली
जबलपुर. किसानों ने सिंचाई के लिए कृषि पंप चालू किए, तो प्रदेश में बिजली की मांग का ग्राफ लगातार बढ़ने लगा। पिछले 20 दिन में बिजली की डिमांड तीन हजार मेगावॉट से अधिक बढ़ी। बुधवार को सुबह 11 बजे प्रदेश में बिजली की सर्वाधिक मांग 16160 मेगावॉट दर्ज की गई। यह मांग इस रबी सीजन की सर्वाधिक मांग थी। बिजली कम्पनियाें ने इस मांग की बखूबी पूर्ति की और प्रदेश में किसानों को सिंचाई के लिए पूरी बिजली मिली।