scriptइस शहर में फैल रहा संक्रमण, डेंगू का खतरा बढ़ा | dengue: Infections spreading in the city | Patrika News

इस शहर में फैल रहा संक्रमण, डेंगू का खतरा बढ़ा

locationजबलपुरPublished: Oct 17, 2019 01:19:14 am

Submitted by:

reetesh pyasi

निजी अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीज

Dengue outbreak

सावधान! कोटा में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ डेंगू, 8 इलाके हाईरिस्क एरिया घोषित, दहशत में कोचिंग सिटी

जबलपुर। पिछले साल इस सीजन में फैले चिकनगुनिया बुखार का इस साल अटैक नहीं होने से भले ही स्वास्थ्य विभाग राहत की सांस ले रहा हो, लेकिन डेंगू के मच्छरों के डंक से पीडि़तों की संख्या बढऩे से इसका संक्रमण बेकाबू होने का खतरा बढ़ गया है। शहर के पॉश एरिया से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं। डेंगू के संक्रमण की चपेट में शहर के एक सीनियर डॉक्टर भी हैं। लगातार कम होती प्लेटलेट्स और स्वास्थ्य स्तर गिरने पर सीनियर डॉक्टर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डेंगू पीडि़त कई अन्य मरीज भी निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

मच्छरों का हमला बढ़ा
चिकित्सकों के अनुसार पिछले महीने तक लगातार बारिश होने से मच्छर पनप नहीं पा रहे थे। बारिश थमने के बाद दिन में धूप निकल रही है। यह समय मच्छर पनपने के लिए अनुकूल है। जमा बारिश के पानी में मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं। मच्छरों के बढ़ते हमले में डेंगू का संक्रमण भी पैर पसार रहा है।
फिर बिगड़ेंगे हालात
पिछले साल चिकनगुनिया के शुरुआती मरीजों की अनदेखी से संक्रमण ने पूरे शहर को चपेट में ले लिया था। इस वर्ष भी सरकारी रेकॉर्ड में डेंगू के मरीज गिने-चुने ही मिल रहे हैं। जबकि निजी अस्पतालों में जांच में पॉजीटिव मिल रहे डेंगू पीडि़तों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में फिर से हालात बिगडऩे का अंदेशा बढ़ गया है।

शहर में स्थिति
100 से ज्यादा अस्पताल, मेडिकल सहित चार सरकारी अस्पताल शामिल
30-40 प्रतिशत मरीज मेडिसिन में, ओपीडी में कुल पंजीकृत मरीजों में से
20 से अधिक संदिग्ध मरीज प्रतिदिन जांच में आ रहे सामने
01 से ज्यादा मरीज औसतन प्रतिदिन संदिग्धों में डेंगू पॉजीटिव मिल रहे हैं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो