scriptCOVID-19 ही नहीं, बचना होगा मच्छरों से भी, अब इन घातक बीमारियों का संक्रमण भी तेज | Dengue Malaria Chikungunya infection risk with Corona | Patrika News

COVID-19 ही नहीं, बचना होगा मच्छरों से भी, अब इन घातक बीमारियों का संक्रमण भी तेज

locationजबलपुरPublished: May 20, 2020 01:55:45 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-स्वच्छता पर देना होगा ज्यादा ध्यान-रहे ध्यान कहीं भी पानी न जमा होने पाए

Mosquito

Mosquito

जबलपुर. अब वायरसजनित वैश्विक महामारी कोरोना से जुझते हुए मच्छरों से भी सतर्क रहने की सलाह दी जाने लगी है। कहा जा रहा है कि घरों को साफ-सुथरा रखें। कहीं भी पानी न जमा होने दें। कूलर आदि में जमा पानी को साफ करते रहें। कारण अब फिर से डेंगू और मलेरिया ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है।
कोरोना संक्रमित इलाकों में मच्छरजनित रोगों के प्रसार ने स्वास्थ्य महकमें की परेशानी और बढ़ा दी है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि किसी सूरत में कहीं भी किसी बर्तन में पानी इकट्ठा करके न रखें। रखे हुए पानी मे तेजी से लार्वा पनप सकता है। कोरोना संबंधी जांच में गई टीम को कुछ स्थानों पर घरों के बाहर बर्तन में पानी इकट्ठा मिला। एक जगह पशुओं के लिए रखे पानी को पलटा गया तो उसमें लार्वा मिले।
ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने चेताया है कि पानी को अधिक समय तक इकट्ठा करके रखना खतरनाक साबित हो सकता है। डेंगू का मच्छर साफ पानी में ही पनपता है। ऐसे में डेंगू, मलेरिया और चिकिनगुनिया का संक्रमण फैल सकता है।
ये बरतें सावधानियां

घर-ऑफिस में खिड़कियों-दरवाजों पर मच्छर प्रूफ जाली लगाएं
सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें
हाथ-पैर को अच्छी तरह से ढंकने वाले कपड़े पहनें
घर के आस-पास के गड्ढों को भर दें।
पानी से भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन ऑयल डालें
घर एवं आस-पास अनुपयोगी सामग्री, मसलन टीन, डब्बा, बाल्टी का पानी गिरा दें
सप्ताह में एक बार कूलर का पानी खाली कर दें, फिर उसे सुखा कर ही दोबारा पानी भरें
घर के अंदर या बाहर पानी के बर्तन को ढक के रखें
नल और हैंडपंप के आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें
शाम के समय घर में नीम की पत्ती का धुआं कर सकते हैं
बीमारियों के लक्षण
डेंगू- ठंड के साथ तेज बुखार और कमजोरी। सिर में दर्द, आंखों में जलन, जी मिचलना, भूख कम लगना
चिकनगुनिया- तेज बुखार के साथ जोड़ों में दर्द। शरीर में जकड़न, त्वचा में लाल रंग के चकत्ते या दाने निकलना।
मलेरिया- ठंड के साथ एक तय अंतराल पर बुखार आना। हाथ-पैर में ठंड लगना। घबराहट व बेचैनी।

ट्रेंडिंग वीडियो