scriptउपकुलसचिव निनामा चले उज्जैन, डॉ. भारती भी हुए भोपाल रवाना | Depty Registrar Ninama moved ujjain, Dr bharti also went to bhopal | Patrika News

उपकुलसचिव निनामा चले उज्जैन, डॉ. भारती भी हुए भोपाल रवाना

locationजबलपुरPublished: Mar 10, 2019 09:15:50 pm

Submitted by:

Mayank Kumar Sahu

उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की नई पदस्थापना, कुलसचिव एवं उपकुलसचिवों के तबादले

rdvv

rdvv jabalpur

जबलपुर।

प्रदेश के विश्वविद्यालयों में दो दिन पूर्व जहां अस्टिेंट रजिस्ट्रार की पदस्थापना की गई थी अब उच्च शिक्षा विभाग ने कुलसचिव एवं उपकुलसचिवों के पदस्थापना में फेरबदल की है। उच्च शिक्षा विभाग ने 4 कुलसचिवों, 5उपकुलसचिवों सहित 2 सहायक कुलसचिवों सहित एक परीक्षा नियंत्रक के प्रभार में बदलाव किया गया है। कुछ उप कुलसचिवों को प्रभारी कुलसचिव बनाया गया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई 12 नामों की सूची में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पदस्थ उपकुलसचिव मेघराज निनामा का तबादला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन किया गया है। जबकि तत्कालीन कुलसचिव रहे डॉ.बी भारती को विधानसभा चुनाव के दौरान सोशल मीडिया में कांग्रेस नेताओं के साथ वायरल हुए वीडियो के कारण महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना तबादला कर दिया गया था। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में वे करीब 8 माह तक रहे। अब उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी विवि भोपाल में कुलसचिव के पद पर पदस्थापना की गई है। पर सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयश्री मिश्रा ने सूची जारी कर आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

निनामा का दूसरी बार तबादला

गौरतलब है कि उपकुलसचिव निनामा का यह दूसरी बार तबादला किया गया है। विधानसभा चुनाव के पूर्व उनका उज्जैन तबादला किया गया था लेकिन उन्होंने बच्चों की पढ़ाई का हवाला देकर स्टे ले लिया था। अब दोबारा उनका तबादला किया गया है। बताया जाता है उनकी और विवि प्रशासन के साथ पटरी नहीं बैठ पा रही थी। विवाद भी कई बार सामने आ चुका था।

इन विवि के कुलसचिवों का बदलाव

छतरपुर छत्रसाल बुंदेलखंड विवि के कुलसचिव एलएस सोलंकी को कुलसचिव महिर्ष पाणिनी संस्कृत वैदिक विवि उज्जैन, जबकि मनोज तिवारी को वैदिक विवि उज्जैन से कुलसचिव डॉ.बीआर अंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि महू भेजा गया है। राकेश चौहान कुलसचिव ओएसडी उच्च शिक्षा को कुलसचिव महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि सतना पदस्थापना की गई है। अपर सचिव उच्च शिक्षा विभाग जयश्री मिश्रा ने सूची जारी कर आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। कुलसचिव ओएसडी उच्च शिक्षा को कुलसचिव महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विवि सतना पदस्थापना की गई है। अ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो