script

गालों को चीरकर आर-पार हो गया लोहे का बाना, फिर भी मुस्कुराते रहे देवी के भक्त- देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Oct 22, 2018 10:47:08 am

Submitted by:

Lalit kostha

गालों को चीरकर आर-पार हो गया लोहे का बाना, फिर भी मुस्कुराते रहे देवी के भक्त
 

devi puja

devi puja

जबलपुर। संस्कारधानी में रविवार को तीसरे दिन भी विसर्जन जुलूस निकाले गए। विसर्जन कुंड भटौली, तिलवाराघाट, हनुमानताल, अधारताल एवं गोकलपुर तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

news facts-

विसर्जन जुलूस: सिर पर कलश लेकर निकलीं सैकड़ों मातृशक्ति
देवीगीतों पर थिरके श्रद्धालु
शरीर में बाने धारण कर शक्ति की भक्ति

बड़ी खेरमाई मंदिर
जबलपुर. बड़ी खेरमाई मंदिर के जवारा विसर्जन जुलूस में रविवार को आस्था और भक्ति के अनुठे दृश्य दिखे। सैकड़ों मातृशक्ति ने सिर पर जवारा कलश धारण किया। बड़ी आदिवासी पंडन ने भगवती का विग्रह धारण किया। देवी गीतों की धुन पर भक्त थिरके। युवाओं ने बाने धारण किए थे। बड़ी खेरमाई मंदिर ट्रस्ट के न्यासी आदर्शमुनि त्रिवेदी ने बताया, 366वें वर्ष जवारा विसर्जन जुलूस निकाला गया। जवारा कलश धारण करने वाली मातृशक्ति ने नवरात्र के 12 दिन व्रत किया है। चल समारोह में सचिव शशिकांत मिश्रा, शरद अग्रवाल, अनिल पाल, राहुल चौरसिया, जयकांत उपाध्याय, आशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी, राजेश उपाध्याय शामिल हुए।

विजय नगर का समारोह
विजय नगर का दशहरा चल समारोह रविवार को भव्यता के साथ निकला। समारोह में 13 प्रतिमाएं सम्मिलित हुई। समितियों की आकर्षक झांकियां थीं। जगह-जगह दुर्गा प्रतिमाओं का पूजन किया गया। समारोह एकता चौक से शुरू हुआ। जो दीनदयाल चौक, दमोहनाका, छोटा फुहारा, गुडहाई होते हुए हनुमानताल पहुंचा। शुरुआत श्रीराम दरबार, मां भगवती की आरती के साथ हुई। पूर्व विधायक लखन घनघोरिया, संयोजक जितिन राज, रीतेश अग्रवाल, मनीष खरे ने आरती की। बाबू विश्वमोहन, अम्बरीश मिश्रा, रमेश श्रीवास, विजय उपाध्याय, अनिमेष चौरसिया, पुष्पराज, सनी दुबे, सोनू कुकरेले, अभिषेक रैकवार, राजा रैकवार शामिल हुए।

ये समितियां सम्मिलित-
रूद्र युवा सत्संग समिति, मां आशीष दुर्गोत्सव समिति एकता चौक, नव प्रगति दुर्गोत्सव समिति तुलसी नगर, श्री माता महाकाली दुर्गा उत्सव समिति, जयकारा दुर्गा उत्सव समिति, मां शारदा दुर्गा उत्सव समिति सहित अन्य समितियां शामिल हुई।

108 शेरों वाली मां दुर्गा
सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति के तत्वावधान में मदन महल रेलवे स्टेशन के समीप 108 शेरों वाली दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया। जगत बहादुर अन्नू, आलोक गुप्ता, राजेंद्र रजक, देवेंद्र काछी, संजू सिंह, अंकित रैकवार, हबीव खान, रिंकू, शाहिल, राजा पटेल, गोलू सावन एवं माधव विश्वकर्मा शामिल हुए।

नम आंखों से दी विदाई
सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति (वेस्ट) अग्रवाल कॉलोनी के तत्वावधान में दुर्गा पूजा में सुहागनों ने सिंदुर, पान व मिष्ठान अर्पित कर जगत जननी की नम आंखों से विदाई की। रविवार को विजया सम्मेलन में स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

यहां के जुलूस आज
बूढ़ी खेरमाई मंदिर-बूढ़ी खेरमाई मंदिर चारखम्भा का जवारा विसर्जन जुलूस सोमवार शाम निकाला जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति के आनंद मोहन पाठक ने जानकारी दी। मां सिद्धी दात्री माता मंदिर समिति एवं गोत्रीय खटीक समाज के तत्वावधान में सोमवार शाम 7 बजे खटीक मोहल्ला से जवारा विसर्जन जुलूस निकलेगा।

वृहत् महाकाली-
कांचघर स्थित महाकाली का विसर्जन जुलूस सोमवार शाम 7 बजे शुरू होगा। वृहत् महाकाली कांचघर परिवार समिति के आदित्य श्रीवास्तव और अंकुर ने बताया कि जुलूस जीसीएफ स्थित राम मंदिर जाएगा। वहां से कांचघर, घमापुर, रामपुर होते ग्वारीघाट पहुंचेगा। मंगलवार सुबह विसर्जन होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो