चार फीट लंबी गोह
रामपुर आदर्श कॉलोनी में शाम के वक्त एक चार फीट लंबी गोह ने हड़कंप मचा दिया। घर के अंदर घुसी गोह को देखकर परिवार के लोग डर गए। वन विभाग को सूचना दी। वन अमले ने पहुंचकर रेस्क्यू कर गोह को कब्जे में लिया। बताया जाता है रामपुर आदर्श नगर क्षेत्र में रहने वाली दीप्ति अरोरा के यहां शाम के वक्त एक 4 फीट लंबी गोह घुस गई। गोह आंगन से होकर बैठक कक्ष में पहुंच गई और दीवार पर चढ़कर वेंटीलेशन वाले हिस्से में फंस गई। गोह को देखकर परिजन दहशत में आ गए। वन विभाग की और से गुलाब सिंह परिहार, सर्प मित्र सनी अहिरवार ने पहुंचकर रेस्क्यू किया। बताया जाता है गोह घायल हो गई थी जिसे उपचार के लिए रेस्क्यू बाडे में रखा गया। ठीक होने के बाद उसे वापस जंगल में छोड़ा जाएगा। बताया जाता है रामपुर क्षेत्र में झाड़ पेड़, पहाड़ी होने के कारण गोह घर तक पहुंच गई।
रसाेई घर में घुसा रसैल वाइपर
गढ़ा भूलन के पास एक घर में सुबह के वक्त रैसल वाइपर सांप घुस गया। सांप रसोई कक्ष में गैस सिलेंडर के पास पहुंच गया। रवि सोंधिया के परिवार के लोग सहम गए। किचिन का दरवाजा बंद कर दिया। तुरंत वन अमले को सूचित किया। सांप को पकड़े जाने के बाद परिवार ने राहत ली।