scriptNarmada yatra- दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता बीमार, अब मिला भाई लक्ष्मण का साथ | Digvijay Singhs wife Amrita ill on the sixth day of Narmada Parikrama | Patrika News

Narmada yatra- दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता बीमार, अब मिला भाई लक्ष्मण का साथ

locationजबलपुरPublished: Oct 05, 2017 08:21:05 pm

Submitted by:

deepankar roy

छठें दिन खरैटी घाट से निमावर तक पहुंचे परिक्रमा यात्री

Digvijay Singhs wife Amrita ill on the sixth day of Narmada Parikrama, Digvijay Singhs wife Amrita ill on the sixth day of Narmada Parikrama,Congress General Secretary and X CM Digvijay Singh joined Narmada Parikrama Yatra, his brother Lakshman Singh,congress leader Lakshman Singh,Congress General Secretary Narmada Parikrama Yatra,Congress General Secretary and X CM Digvijay Narmada Parikrama Yatra,Congress General Secretary Digvijay Singh,Digvijay Singh,digvijay singh smells conspiracy in simi

Digvijay Singhs wife Amrita ill on the sixth day of Narmada Parikrama

गाडरवारा/जबलपुर। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा के छठे दिन उनकी पत्नी अमृत बीमार हो गई है। लेकिन नर्मदा यात्रा में अब दिग्विजय को उनके भाई लक्ष्मण सिंह का साथ मिल गया है। वे गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ नर्मदा यात्रा में शामिल हुए। वहीं, जबलपुर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी से मिलने के लिए पहुंचे। यात्रा के छठें दिन दिग्विजय ने खरैटी से निमावर तक सफर तय किया। खरैटी से निमावर, संदूक, सिरसिरी होते हुए मोहड़घाट पहुंचे। जहां, परिक्रमा यात्री रात्रि विश्राम करेंगे।
15 किमी चले पैदल
दिग्विजय की नर्मदा यात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ रही है लोग यात्रा से जुड़ते जा रहे हैं। गुरुवार को दिग्विजय सिंह ने करीब १५ किमी यात्रा की। इससे पूर्व बुधवार रात आठ बजे, पीपरपानी से यात्रा खिरैटी घाट पहुंचने पर सिंह ने मां नर्मदा की आरती कर ग्रामीण जन को संबोधित करते हुए कहा मेरी यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक, गैर राजनीतिक यात्रा है। मैंने गुरुजी महाराज जगद्गुरु शंकराचार्य और मां नर्मदा के आशीर्वाद से यह यात्रा शुरू की है। आप हमें अपना आशीर्वाद दें एवं नर्मदा मैया से प्रार्थना करें कि मेरी यह यात्रा पूरी तरह सफल हो।
अमृता ने महिलाओं के साथ बैठकर गाए भजन
दिग्विजय सिंह की पत्नी अमृता को बुखार आ गया है फिर भी वे यात्रा में साथ चल रही हैं। सूत्रों के अनुसार अमृता की तबियत ग्राम पीपरपानी में खराब हुई। लेकिन उन्होंने आराम नहीं किया। मां नर्मदा के जयकारे लगाते वह दिग्विजय के साथ यात्रा में चल रही हैं। गुरुवार को उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ बैठकर भजन भी गाए।
जबलपुर से पहुंचे नेता
दिग्विजय की नर्मदा परिक्रमा यात्रा में शामिल होने के लिए जबलपुर, नरसिंहपुर और होशंगाबाद जिले से कई कांग्रेस नेता गुरुवार को पहुंचे। इसमें पूर्व मंत्री कौशल्या गोंटिया, अतुल त्यागी, राजेश साहू शामिल है। वहीं, उनकी इस धार्मिक यात्रा में पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा के अलावा पूर्व विधायक साधना स्थापक, पूर्व विधायक दीनदयाल ढिमोले, पूर्व विधायक सुरेश राय, नगरपालिका अध्यक्ष अनीता जायसवाल सहित कई स्थानीय नेता साथ चल रहे है।
आज होशंगाबाद जिले में प्रवेश
छह दिनों तक नरसिंहपुर जिले में भ्रमण के बाद शुक्रवार को सातवें दिन नर्मदा परिक्रमा यात्रा होशंगाबाद जिले में प्रवेश करेगी। सातवें दिन ६ अक्टूबर को सुबह सात बजे मोहड़ घाट से परिक्रमा प्रारम्भ कर होशंगाबाद जिले के खैरा घाट पहुंचेगी जहां मध्यान्ह विश्राम करेंगे। दोपहर दो बजे खैरा से निकलकर सांडिया पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो